News Times 7
बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

स्वास्थ मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के सामने ही स्वास्थ व्यवस्था लाचार, बिना नंबर प्लेट के एम्बुलेंस को बनाया माल ढोने वाली गाड़ी, चौबे जी चुपचाप

बिहार में यह पहला मामला नहीं है की बेहतर स्वास्थ के दावे करने वाले स्वास्थ मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने खुद ही स्वास्थ व्यवस्था को लाचार बनाया है एक ही एम्बुलेंस को कई बार उद्घाटन करने वाले मंत्री जी जब आरा पहुंचे तो वहां का नजारा कुछ और ही था, जिस पर चौबे जी कनि काटते नजर आये ,दरअसल आरा सदर अस्पताल  में कोरोना के टीकाकरण का निरीक्षण करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे आरा पहुंचे तो वहीं दूसरी तरफ सदर अस्पताल के एम्बुलेंस में मरीज की बजाय बेड ले जाता दिखाएक तरफ अश्विनी चौबे कर रहे थे अस्पताल का निरीक्षण तो दूसरी तरफ एम्बुलेंस से ढोया  जा रहा था सामान ambulance were used as luggage vehicle at ara sadar hospital  during inspection

मंगलवार को आरा के सदर अस्पताल में एम्बुलेंस की सहायता से बेड ले जाया जा रहा है. मेन रोड पर एक बड़ी गाड़ी में अस्पताल के लिए बेड लाये गए उसके साथ लोहे के बड़े बड़े अन्य सामान भी थे ,रोड से अस्पताल के अंदर ले जाने के लिए प्रबंधन ने एम्बुलेंस का सहारा लेना ही बेहतर समझा.वो भी ऐसे एम्बुलेंस का जिसका नंबर प्लेट ही गायब था. बिना नंबर प्लेट का एबुलेंस की सहायता से सामान को अस्पताल में ले जाया गया. इस दौरान आरा सदर अस्पताल का निरीक्षण करने आये स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण कियाताज़ा खबर एक तरफ अश्विनी चौबे कर रहे थे अस्पताल का निरीक्षण तो दूसरी तरफ  एम्बुलेंस से ढोया जा रहा था समान » livemunger.in

इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे से एंबुलेंस के दुरूपयोग पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय है, ऐसा नहीं होना चाहिए लेकिन कभी-कभी ऐसा हो जाता है. चौबे ने कहा कि एम्बुलेंस में आम तौर पर मरीज ही आते है. गाड़ी बड़ी होने की वजह से ऐसा हुआ होगा लेकिन नहीं होना चाहिए.एक तरफ अश्विनी चौबे कर रहे थे अस्पताल का निरीक्षण तो दूसरी तरफ एम्बुलेंस से ढोया  जा रहा था सामान ambulance were used as luggage vehicle at ara sadar hospital  during inspection

स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान सदर अस्पताल के कैंपस से सटे लावारिस सेवा केंद्र पर कोविड टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री के सामने लोगों ने गुस्सा जाहिर किया. टीकाकरण स्थल पर विधि व्यवस्था और काफी देर तक लाइन में खड़े रहने की शिकायत लोगों ने मंत्री से की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री चौबे ने लोगों की बात सुन कर उचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. Ambulance Load With Goods Arrah Sadar Hospital During Inspection Of Ashwini  Choubey Ann | आराः एक तरफ अश्विनी चौबे कर रहे थे निरीक्षण और दूसरी ओर  एंबुलेंस से ढोया जा रहा थासदर अस्पताल की लचर व्यवस्था को देखकर मंत्री जी ने अस्पताल प्रबंधक को जल्द से जल्द टेंट लगाने को कहा ताकि लोग धूप में ना खड़े हो पाए और सोशल डिस्टेंस में रखने का आदेश दिया

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

बिटकॉइन की कीमत 15 लाख रुपए तक पहुंची,इस साल 170% ग्रोथ हुई

Admin

उत्‍तराखंड के जोशीमठ जैसा डर नैनीताल पर भी, हजारों की आबादी खतरे में

News Times 7

जानिए सरस्वती पूजा के लिए जारी की गई प्रशासन की नई गाइडलाइन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़