News Times 7
अर्थव्यवस्थाबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

दलित परिवारों को दलित सशक्‍तीकरण स्‍कीम के तहत 10-10 लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान

तेलंगाना सरकार ने राज्य के दलित समुदाय को दलित सशक्‍तीकरण स्‍कीम के तहत 10-10 लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है,इसके साथ ही सरकार ने इनके सश‍क्‍तीकरण के तहत अगले 4 साल में 40 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च करने की योजना भी तैयार की है. यह फैसला रविवार को राज्‍य के मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्‍व में हुई दलित सशक्‍तीकरण स्‍कीम पर हुई बैठक में लिया गया.तेलंगाना : हर दलित परिवार को दस लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान – News  India Live, India News, News India, Live News

मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि इस साल इस योजना के तहत सभी 119 विधानसभा सीटों से 100-100 परिवारों का चयन किया जाएगा. योजना के तहत इस साल 1200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. उन्‍होंने यह भी जानकारी दी है कि राज्‍य के कुल 11900 परिवारों को 10-10 लाख रुपये बतौर आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी. यह राशि सीधे इन लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जाएगी.1190 करोड़ रुपये लाभार्थियों को दिए जाएंगे. इसके साथ ही इस योजना के रखरखाव पर 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. सीएम केसीआर ने जानकारी दी है इस दलित सशक्‍तीकरण नीति के तहत इस बजट में 1200 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे. अगर जरूरत पड़ी तो सरकार 300 करोड़ अतिरिक्‍त देने को तैयार है.KCR को तेलंगाना BJP का ऑफर- ओवैसी को छोड़ें, हम साथ देने को तैयार -Leave  Owaisi's AIMIM, Only Then Will We Support You: Telangana BJP's Offer to  KCR-– News18 Hindi

सीएम केसीआर ने यह भी कहा कि यह योजना पारदर्शी तरीके से लागू होनी चाहिए. उन्‍होंने लोगों से इस योजना की सफलता के लिए राजनीति को दूर रखकर एक साथ आने की अपील भी की है. उन्‍होंने यह भी कहा है कि ग्रामीण और शहरी इलाकों के दलित परिवारों को अलग-अलग चिह्नित किया जाएगा. इसका निराकरण भी किया जाएगा. अफसरों को इसके संबंध में आदेश दिए गए हैंगरीब दलित परिवारों को 10-10 लाख रुपये देगी तेलंगाना सरकार, खर्च करेगी  40,000 करोड़

Advertisement
इस बैठक का बीजेपी ने बॉयकॉट किया है. हालांकि बीजेपी नेता मोटकुपल्‍ली नरसिंहालु मीटिंग में शामिल हुए और इस योजना के लिए मुख्‍यमंत्री की प्रशंसा की.

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

गुजरात के भरुच के एक केमिकल फैक्ट्री में जबर्दस्त धमाका, छह मजदूरों की मौके पर ही मौत

News Times 7

TMC की लिस्ट में कई स्टार नेताओं का कटा पत्ता, इस धाकड़ क्रिकेटर को अधीर रंजन के खिलाफ उतारा

News Times 7

प्रेम-प्रसंग में हुई युवती की हत्या,प्रेमी के बुलावे पर निकली रात को सुबह पेड़ से लटकी मिली लाश, जानिये अपने जिले की यह घटना

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़