News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़

रायपुर में कांग्रेस विधायक विनोद तिवारी ने कोरोना में हुए मरें 200 लोगों की अस्थियो का किया विसर्जन

कोरोना में मरे हुए 200 लोगो की अस्थियो को विसर्जित करने का नेक कार्य रायपुर के कांग्रेस के विधायक विनोद तिवारी ने किया है महीनों से ये अस्थियां श्मशान घाट के अलामारियों में रखी हुई थीं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ऐसे 200 मृतकों की अस्थियों का विसर्जन नहीं हो पाया था, जिसका बीते मंगलवार को ससम्मान हिन्दु रिति-रिवाज से रायपुर के महादेव घाट में विसर्जन किया गया. रायपुर में कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने पहले सभी श्मशान घाटों से इसकी जानकारी ली कि ऐसे कितने अस्थि कलश वहां लॉकर में रखे हुए हैं जिनको अब तक विसर्जित नहीं किया गया है.Vinod Tiwari (@vinodtiwaricg) | Twitter

विनोदन ने बताया कि जानकारी में पता चला कि ज्यादातर अस्थियां कोरोना काल के दौरान मृत हुए लोगों की है, जिनके परिजन विसर्जन के लिए उनकी अस्थियां लेकर ही नहीं गये. ये अस्थि कलश पिछले कई महीनों से अपनों का इंतज़ार कर रही थीं. इसके बाद कांग्रेस नेता और उनके साथियों द्वारा महादेव घाट में विसर्जित कर आखिरी विदाई दी गयी. इसके लिए बकायाद रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार से अनुमति मांगी गयी और अनुमति मिले के ही तुरंत बाद महादेव घाट पहुंचकर अस्थि कलश का हिंदू परम्परा के अनुसार पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा पाठ कर खारून नदी में विसर्जन किया गया.Vinod Tiwari (@vinodtiwaricg) | Twitter

आने की उम्मीद नहीं थी
विनोद तिवारी ने कहा कि लंबा समय बीत जाने के बाद ये उम्मीद भी नहीं थी कि मृतकों के परिजन महीनों बाद अब उन अस्थियों को लेने आयेंगे ऐसे में सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए हिंदू रिति रिवाज से विसर्जन किया गया. बता दें कि इनमें उन लोगों की अस्थियां भी शामिल थी, सार्वजनिक एलान के बाद भी मृतकों के घर वाले नहीं आए अस्थियों का विसर्जन  करने, कांग्रेस नेता ने 200 कलश के बीच बैठकर पूरी की रस्म - Hindi News,  हिंदी ...जिनकी मौत के बाद उनके परिजन श्मशान में अंतिम संस्कार करने नहीं आये थे और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया भी प्रशासन द्वारा की गयी, लेकिन अस्थि विसर्जन के लिए प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही थी और परिजनों का इंतज़ार किया जा रहा था, लेकिन कोई भी अस्थि लेने नहीं पहुंचा. जिसके बाद विनोद तिवारी ने खारून में ही इन अस्थियों का विसर्जन किया

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकी हमले की शुक्रवार को 13वीं बरसी आज ,पढ़े पूरी कहानी

News Times 7

बिहार में बालू खनन को लेकर सरकार का नया फरमान ,जानें ठेकेदारों के लिए नये नियम

News Times 7

भगवान के गायब होने पर भक्त परेशान, रो-रोकर बुरा हाल, अखबार में दिया विज्ञापन ,इनाम का भी किया ऐलान

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़