परंपराओं के अनुसार हनुमान जी ही एक ऐसे देवता हैं जिनके नाम मात्र से भय, दुख, रोग मुक्त हर इंसान हो जाता है, आत्मविश्वास की प्रेरणा से लबरेज होकर हनुमान जी की भक्ति करने वाला इंसान कभी दुख प्राप्त नहीं करता, हनुमान जी की भक्ति में डूबा हर आदमी भयमुक्त होकर भूल कर उन पर सर्वस्व निछावर करने वाला उनके असीम कृपा का हकदार बनता है, जो लोग पूरी श्रद्धा ईमानदारी के साथ श्रद्धायुक्त होकर बजरंगबली की पूजा अर्चना करते हैं ,उन पर बजरंगबली की असीम कृपा प्राप्त होती है.आइए आज जानते हैं बजरंगबली के जयंती विशेष पर कुछ मंत्रोच्चारण जिससे करके हम अपने जीवन में तरक्की पा सकें आज भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जी के मंत्र, रामायण, रामचरित मानस का अखंड पाठ, सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमान बाहुक का पाठ कर रहे हैं. कोरोना को दूसरी लहर को ध्यान में रखते हुए घर में ही बजरंगबली की पूजा-अर्चना करें. आइए जानते हैं बजरंगबली के कुछ शक्तिशाली मंत्र
-ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय.
-नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः .
Advertisement
-ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा .
ऊं हं हनुमते नम:.
: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.
Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें – 9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com
Advertisement