News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़

गृह मंत्रालय ने दिया राज्यों को ऑक्सीजन सप्लाई करने का आदेश

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृह मंत्रालय ने राज्यों को ऑक्सीजन सप्लाई करने का आदेश दिया है। बता दें कि देशभर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर खौफनाक होती जा रही है। बीते 24 घंटे में तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं भी गड़बड़ाने लगी है। मेडिकल ऑक्सीजन की आवाजाही पर ना हो कोई प्रतिबंध', कोरोना संकट के बीच MHA ने  राज्यों को जारी किए ये 7 आदेश |MHA order on Oxygen Supply says No  restriction shall beकई राज्यों ने केंद्र से ऑक्सीजन की मांग की थी, इसी को देखते हुए पिछले दिनों  इम्पावर्ड ग्रुप 2 ने ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा मांग वाले 12 राज्यों की मैपिंग की थी। जिसके बाद गुरुवार को गृह मंत्रालय की ओर से ऑक्सीजन सप्लाई करने का आदेश दिया गया है।इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राज्यों के बीच चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जानी चाहिए। MHA says No restriction on inter-State and intra-State supply of medical  oxygen For Covid-19 patients । मेडिकल ऑक्सीजन की मूवमेंट कोई राज्य रोक नहीं  सकता, गृह मंत्रालय ने दिया आदेश - Indiaगृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा कि वे परिवहन निगमों को ऑक्सीजन परिवहन में शामिल वाहनों की मुक्त अंतरराज्यीय आवाजाही की इजाजत का आदेश दें। बयान के अनुसार मंत्रालय ने कहा कि ऑक्सीजन उत्पादकों पर कोई पाबंदी नहीं है, आपूर्तिकर्ता जिस राज्य में स्थित हैं सिर्फ वहीं के अस्पतालों को जीवन रक्षक गैस की आपूर्ति करेंगे। अधिकारियों ने कहा कि केंद्र सरकार ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का हर प्रयास कर रही है, ताकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत किसी भी राज्य के अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी न हो।दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी किल्लत, मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र से लगाई  गुहार - CM Arvind kejriwal Serious oxygen crisis persists in Delhi urge  centre to urgently provide corona virus ...मंत्रालय ने कहा है कि ऑक्सीजन परिवहन में शामिल वाहनों को कोई प्राधिकार जब्त न करे। अगर ऑक्सीजन आपूर्ति में बाधा पहुंचती है तो संबंधित जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक जिम्मेदार होंगे। मंत्रालय ने कहा कि इम्पावर्ड ग्रुप ने औद्योगिक इस्तेमाल के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति को प्रतिबंधित रखने की सिफारिश की है, जिससे कि अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन पहुंचाई जा सके। ग्रुप ने 22 अप्रैल से नौ विशिष्ट उद्योगों को छोड़कर बाकी सभी उद्योगों को ऑक्सीजन आपूर्ति प्रतिबंधित करने की सिफारिश की है। इन सिफारिशों को केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

जेपी के जन्मदिन पर A.I.T.C द्वारा आरा मे कलाकारों, सीनियर सिटीज़न, खिलाड़ियों को रेलवे कॉन्सेशन पुनः लागू करवाने के लिए किया एक दिवसीय उपवास

News Times 7

बढ़ने लगी कोरोना की मुसीबत हर 24 घंटे बाद हो रहे है आकड़ों में वृद्धि।, जानिये पिछले 24 घंटे का हाल

News Times 7

योगी राज में हिंसा -बाजार बंदी की आड़ में कानपुर बाजार में जम के चले सैकड़ों पेट्रोल बम ,जानिये बवाल के पीछे की साजिस

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़