News Times 7
कोरोनाब्रे़किंग न्यूज़

24 घंटे में रिकॉर्ड 2 लाख 71 हजार 204 कोरोना केस आए सामने, 1570 से ज्यादा की मौत

कोरोना से देश का हाल लगातार बिगड़ता जा रहा है हर रोज कोरोना मरीजों के संक्रमण का खतरा एक नए रिकॉर्ड को छूता जा रहा है वही पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2लाख 71हजार 204 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं ,जहां पहली बार 1570 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई है इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए कोशिशें तो लगातार बदस्तूर जारी है ,पर अभी भी सफलता मिलती नहीं दिख रही हैं और हर रोज कोरोना से देश के हालात बिगड़ते जा रहे हैं इसके साथ ही आज 1 लाख 42 हजार 150 लोग ठीक भी हुए।Coronavirus in India: कोरोना के सभी रिकॉर्ड टूटे; 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा  केस, 1038 मौतें

पिछले साल संक्रमण शुरू होने के बाद देशभर में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या डेढ़ करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। इसमें 1 करोड़ 29 लाख 47 हजार 297 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 19 लाख 21 हजार 738 है। वहीं, कुल मौतों का आंकड़ा भी 1 लाख 78 हजार 743 पहुंच गया है।India Coronavirus Cases And Death Updates 24 December 2020 | देश में लगातार  चौथे दिन 25 हजार से कम आए कोरोना केस, 24 घंटे में 29 हजार ठीक हुए, 312 की  गई जान

महाराष्ट्र में आज भी रिकॉर्ड 68,631 नए मरीज
महाराष्ट्र में रविवार को 68 हजार 631 पॉजिटिव मामले सामने आए, जबकि 503 लोगों ने अपनी जान गंवाई। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 6,70,388 पहुंच गई है। 31,06,828 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, वहीं मौतों का कुल आंकड़ा 60,473 पहुंच गया है। राज्य में अब तक कुल 38.39 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।दिल्ली में कोरोना हुआ बेकाबू, 24 घंटे में चौंकाने वाले आंकड़े -  Uncontrolled Corona in Delhi: Record 10732 infected in 24 hours | Dailynews

Advertisement

10 राज्यों में रोज 10 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
देश के 10 राज्यों में रोज 10 हजार से ज्यादा एक्टिव केस सामने आ रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र (68,631), उत्तर प्रदेश (30,566), दिल्ली (25,462), कर्नाटक (19,067), केरल (18,257), छत्तीसगढ़ (12,345), मध्यप्रदेश (12,248), तमिलनाडु (10,723), राजस्थान (10,514) और गुजरात (10,340) शामिल हैं। वहीं, बिहार में आंकड़ा 8,690 पहुंच गया है।Coronavirus: देश में 24 घंटे में कोरोना के मिले 15223 हजार नए मरीज, 151  लोगों की मौत| coronavirus outbreak in india more than 15 thousand covid  infected 151 death in 24 hours 21 january

इन्हीं 10 राज्यों में 2.18 लाख से ज्यादा मरीज
इन सभी 10 राज्यों की बात करें तो यहां एक दिन में नए मरीजों का आंकड़ा अकेले 2 लाख 18 हजार 153 हो गया है। इसमें 3 राज्य महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में आज अकेले करीब 1.25 लाख पॉजिटिव केस सामने आए हैं।हरियाणा में कोरोना वायरस के 1,871 नए मामले, 28 मरीजों की मौत - India TV  Hindi News

चुनावी राज्यों में केरल और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा मरीज, बंगाल में भी बढ़ रहे केस
चुनावी राज्यों की बात करें तो यहां भी संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। केरल (18,257), तमिलनाडु (10,723), पश्चिम बंगाल (8,419), असम (639) और पुडुचेरी में आज 663 नए मरीज मिले हैं।ब्रिटेन से मेरठ पहुंचे व्यक्ति में नए प्रकार के कोरोना वायरस के संक्रमण की  पुष्टि - India TV Hindi Newsकेंद्र ने राज्यों से कहा- पाबंदियों में वैक्सीनेशन प्रभावित न हो
उधर, केंद्र सरकार ने राज्यों को एक निर्देश जारी किया है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि नाइट कर्फ्यू, लॉकडाउन और अन्य पाबंदियों के बीच वैक्सीनेशन प्रभावित नहीं होना चाहिए। वैक्सीनेशन से जुड़ लोगों के सेंटर तक पहुंचाने में किसी भी तरह की दिक्कत न हों राज्य सरकारें इसका ध्यान रखें।

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement

Related posts

जानिए मुकेश अंबानी के बाद रिलायंस की युवा पीढ़ी, ईशा, आकाश और अनंत के पास किन- किनकंपनियों की कमान

News Times 7

करीब 1 साल से जेल में बंद सत्येंद्र जैन को मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत

News Times 7

रंगीन मिजाज शिक्षक स्कूल में ही महिलाएं बुलाकर मनाता था रंगरेलियां

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़