कोरोना से देश का हाल लगातार बिगड़ता जा रहा है हर रोज कोरोना मरीजों के संक्रमण का खतरा एक नए रिकॉर्ड को छूता जा रहा है वही पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2लाख 71हजार 204 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं ,जहां पहली बार 1570 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई है इस भयावह स्थिति से निपटने के लिए कोशिशें तो लगातार बदस्तूर जारी है ,पर अभी भी सफलता मिलती नहीं दिख रही हैं और हर रोज कोरोना से देश के हालात बिगड़ते जा रहे हैं इसके साथ ही आज 1 लाख 42 हजार 150 लोग ठीक भी हुए।
पिछले साल संक्रमण शुरू होने के बाद देशभर में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या डेढ़ करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। इसमें 1 करोड़ 29 लाख 47 हजार 297 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 19 लाख 21 हजार 738 है। वहीं, कुल मौतों का आंकड़ा भी 1 लाख 78 हजार 743 पहुंच गया है।
महाराष्ट्र में आज भी रिकॉर्ड 68,631 नए मरीज
महाराष्ट्र में रविवार को 68 हजार 631 पॉजिटिव मामले सामने आए, जबकि 503 लोगों ने अपनी जान गंवाई। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 6,70,388 पहुंच गई है। 31,06,828 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, वहीं मौतों का कुल आंकड़ा 60,473 पहुंच गया है। राज्य में अब तक कुल 38.39 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।
10 राज्यों में रोज 10 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
देश के 10 राज्यों में रोज 10 हजार से ज्यादा एक्टिव केस सामने आ रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र (68,631), उत्तर प्रदेश (30,566), दिल्ली (25,462), कर्नाटक (19,067), केरल (18,257), छत्तीसगढ़ (12,345), मध्यप्रदेश (12,248), तमिलनाडु (10,723), राजस्थान (10,514) और गुजरात (10,340) शामिल हैं। वहीं, बिहार में आंकड़ा 8,690 पहुंच गया है।
इन्हीं 10 राज्यों में 2.18 लाख से ज्यादा मरीज
इन सभी 10 राज्यों की बात करें तो यहां एक दिन में नए मरीजों का आंकड़ा अकेले 2 लाख 18 हजार 153 हो गया है। इसमें 3 राज्य महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में आज अकेले करीब 1.25 लाख पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
चुनावी राज्यों में केरल और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा मरीज, बंगाल में भी बढ़ रहे केस
चुनावी राज्यों की बात करें तो यहां भी संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। केरल (18,257), तमिलनाडु (10,723), पश्चिम बंगाल (8,419), असम (639) और पुडुचेरी में आज 663 नए मरीज मिले हैं।केंद्र ने राज्यों से कहा- पाबंदियों में वैक्सीनेशन प्रभावित न हो
उधर, केंद्र सरकार ने राज्यों को एक निर्देश जारी किया है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि नाइट कर्फ्यू, लॉकडाउन और अन्य पाबंदियों के बीच वैक्सीनेशन प्रभावित नहीं होना चाहिए। वैक्सीनेशन से जुड़ लोगों के सेंटर तक पहुंचाने में किसी भी तरह की दिक्कत न हों राज्य सरकारें इसका ध्यान रखें।
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें – 9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com