News Times 7
अर्थव्यवस्थाबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

देश का बजट हुआ चुनावी बजट ,बंगाल सहित सभी गैर भाजपा शासित राज्यों के लिए 3लाख करोड़ के पैकेज

आज जब देश का बजट सदन के पटल पर पेश किया गया तो यह देश के बजट के साथ-साथ उन राज्यों के लिए चुनावी बजट भी हो गया जहां आगामी कुछ महीनों में चुनाव होने वाले हैं,चुनावी बजट: बंगाल समेत गैरभाजपा शासित राज्यों के लिए तीन लाख करोड़ के पैकेज,  केरल को भी सौगात » News Media24

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए, जिनमें गैर भाजपा शासित राज्यों को भी साधने की कोशिश की गई। माना जा रहा है कि इस बार बजट से बंगाल पर ज्यादा फोकस है। दरअसल, वित्त मंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत रवींद्रनाथ टैगोर की लाइन से की। वहीं, बंगाल समेत गैर भाजपा शासित राज्यों को करोड़ों के डिवेलपमेंट पैकेज का ऐलान किया।India Coronavirus Special Package: Nirmala Sitharaman Announced 1.7 Lakh  Crore Special Package - 1.7 लाख करोड़ का कोरोना स्पेशल पैकेज, वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण की 15 प्रमुख घोषणाएं ...

वित्त मंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत कोविड महामारी से की। उन्होंने भारत के जूझने का जिक्र किया। साथ ही, कहा कि मैं रवींद्रनाथ टैगोर की एक लाइन का जिक्र करना चाहूंगी। उन्होंने कहा था, ‘फेथ इज द बर्थ दैट फील्स द लाइट एंड सिंग्स व्हेन द डॉन इज स्टिल डार्क।’ इसका मतलब है, ‘विश्वास वह चिड़िया है, जो सुबह के अंधेरे में भी रोशनी महसूस कर लेती है और गाती है।’ वित्त मंत्री ने कहा कि इतिहास में यह पल एक नए युग की सुबह का है, जिसमें भारत उम्मीद की भूमि बनने की ओर अग्रसर है।
गैर भाजपा शासित राज्यों को सौगात20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का हुआ ऐलान, लेकिन पैसा कहां से आएगा? - covid 19  economic relief package worth rs 20 lakh crore where is the money tutk -  AajTak
बजट में गैर भाजपा शासित राज्यों पर फोकस किया गया है। वित्त मंत्री ने बताया कि भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए 3.3 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाने का एलान किया। उन्होंने बताया कि 3500 किमी नेशनल हाईवेज प्रोजेक्ट के तहत तमिलनाडु में 1.03 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसका कंस्ट्रक्शन अगले साल शुरू होगा। वहीं, Union Budget 2019 Nirmala Sitharaman And Modi Government Gift In Budget To  Poor And Farmers - गांव-गरीब और किसानों को मोदी सरकार-2 के बजट में क्या  मिला खास? यहां जानिए हर बात -
1100 किमी नेशनल हाईवे केरल में बनेगा। इसके तहत मुंबई-कन्याकुमारी कॉरिडोर भी बनेगा। इस पर 65 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा बंगाल में 25 हजार करोड़ रुपये की लागत से हाईवे बनाने का एलान किया गया। वित्त मंत्री ने बताया कि कोलकाता-सिलीगुड़ी रोड का अपग्रेडेशन होगा। इनके अलावा 34 हजार करोड़ रुपये असम में नेशनल हाईवे पर खर्च होंगे।

Advertisement

वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में 675 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 25 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके तहत बंगाल की पुरानी सड़कों की भी मरम्मत की जाएगी। खासतौर पर कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच की सड़कों की हालत में सुधार लाया जाएगा।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

लालू प्रसाद यादव जन्मदिन पर सभी शीर्ष नेताओं ने दि बधाई पर अनोखा रहा नितीश कुमार के बधाई देने का अंदाज

News Times 7

गृह मंत्री अमित शाह ने साधा भगवंत मान पर निशाना कहा- भगवंत मान मुख्यमंत्री हैं या पायलट

News Times 7

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिया 1350करोड का पैकेज , बिजली-पानी पर 50% डिस्काउंट

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़