News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

विवादों में तीरथ -कुंभ और कोरोना को लेकर बेतुका बयान, मां गंगा की कृपा से कोरोना नहीं फैलेगा,बयानों के बाद विपक्ष का तंज

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि जब नेता विवादित बयान नहीं देते हो लेकिन इन विवादित बयानों के श्रेणी में भाजपा नेता हमेशा से आगे रहे हैं इसी दौर में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने फिर एक बार विवादित बयान दिया है अक्सर विवादित बयानों के लिए तीरथ सिंह रावत जाने जाते हैं उन्होंने कोरोना और कुंभ को लेकर बेतुका बयान जारी किया, जहां दावा किया कि मां गंगा की कृपा से कोरोना नही फैलेगा ,उत्तराखंड CM तीरथ रावत का बेतुका बयान, कहा- मां गंगा की कृपा से कुंभ में नहीं  फैलेगा कोरोना, मरकज से तुलना करना गलतअब इनके बयानों के बाद विपक्ष ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पर तंज कसना शुरू कर दिया,  AAP के बिहार के युवा मुख्य प्रवक्ता शुभम जय हिंद ने रावत के बयानों को बडबोलेपन बताते हुए कहा की अगर गंगा में नहाने से कोरोना भाग जाता है तो सारे भाजपाई और भाजपा शासित राज्यों में वैक्सीनेशन की जगह गंगा का स्नान करा दिया जाता इतने महंगे दवाओं को खर्च करने की जरूरत नहीं होती,  फिजूल बयानों को देकर चर्चाओं मे  रहने की आदत है,CM Rawat of Uttarakhand said - Corona will not spread by the grace of  Mother Ganga in Kumbh, while the central government had already warned for  a super spreader. | उत्तराखंड के

रावत ने कहा है कि कुंभ और मरकज की तुलना करना गलत है। रावत के मुताबिक पिछले साल दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से कोरोना बंद कमरे से फैला, क्योंकि वहां सभी लोग एक कमरे में थे, जबकि हरिद्वार में कुंभ क्षेत्र नीलकंठ और देवप्रयाग तक खुले वातावरण में है।कुंभ में मां गंगा की कृपा से कोरोना नहीं फैलेगा, मरकज से तुलना करना गलत:  उत्तराखंड CM - lifeberrys.com हिंदी

कुंभ में उमड़ी लाखों की भीड़ और कोरोना गाइडलाइन का पालन न होने पर उठ रहे सवालों पर रावत ने कहा, ‘हरिद्वार में 16 से ज्यादा घाट हैं। इसकी तुलना मरकज से नहीं की जा सकती।’ बता दें कि कुंभ में बुधवार को तीसरा शाही स्नान चल रहा है। इससे पहले सोमवार को हुए शाही स्नान के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं हुआ था।सोमवार के शाही स्नान में 35 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। इनमें से 18,169 लोगों की जांच हुई, जिनमें 102 संक्रमित मिले। प्रशासन का दावा है कि कुंभ क्षेत्र में उन्हीं श्रद्धालुओं को एंट्री दी जा रही है, जिनके पास RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट है। लेकिन जमीनी हकीकत अलग है। केंद्र सरकार पहले ही कह चुकी है कि कुंभ कोरोना का सुपर स्प्रेडर बन सकता है। राज्य को सावधानी रखनी चाहिए।Uttarakhand CM becomes Corona infected when Modi-Shah called him on  disputed statements-विवादित बयानों के बाद होनी थी मोदी-शाह के साथ तीरथ सिंह  रावत की मीटिंग, पर उत्तराखंड CM निकल ...

शिवसेना, AAP , NCP और कांग्रेस ने उठाए सवाल
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि कुंभ से लौटने वाले लोग कोरोना के स्प्रेडर बन सकते हैं। राउत का कहना है कि शिवसेना की सरकार को त्योहारों पर प्रतिबंध लगाने का दुख है, लेकिन लोगों की जिंदगी बचाने के लिए यह जरूरी है। वहीं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि कुंभ और चुनावी रैलियों के चलते महामारी की स्थिति और बिगड़ेगी। कांग्रेस नेता और मंत्री असलम शेख का कहना है कि राज्य सरकार को हरिद्वार से लौटने वालों के लिए गाइडलाइन तय करनी होंगी।

Advertisement
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

हाईकोर्ट ने दिया तुरंत रिहाई का आदेश डॉ. कफील पर रासुका लगाना अवैध,

News Times 7

ताऊ ते के बाद नये चक्रवाती तुफान यास की आशंका, ओडिशा, तमिलनाडु, बंगाल, आंध्र सहीत अंडमान पर खतरा

News Times 7

उडते हुए स्पाइसजेट की केबिन में भरा धुआं ,चालक दल ने यात्रियों से प्रार्थना करने को कहा, जानिए खौफनाक मंजर की कहानी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़