News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

असम में भाजपा उम्मीदवार की कार में मिला EVM , ECIकी कार्रवाई में चार अफसर सस्पेंड विपक्ष हुआ हमलावर

हर चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तो जारी रहता ही था लेकिन अब जो नई बात सामने निकल कर आई है कि भाजपा उम्मीदवार के ही कार में ईवीएम मिला है दरअसल यह घटना असम के करीमगंज जिले में हुआ है जहां बीजेपी उम्मीदवार की ही गाड़ी से ईवीएम बरामद किया गया है हालांकि सूत्रों का दावा तो कुछ और है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें साफ बता रही हैं कि जिस गाड़ी से ईवीएम बरामद किया गया है वह बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेन्दु पाल की है और कृष्णेन्दु पाल पथरकंडी विधानसभा से उम्मीद उम्मीदवार हैं,असम में BJP प्रत्याशी की कार से मिली EVM, कांग्रेस बोली- भाजपा से मिला हुआ  है चुनाव आयोग! - bjp candidate in assam gets evm from his car

असम के करीमगंज में भाजपा उम्मीदवार की कार से ईवीएम मिलने का मामला सामने आया है। इस मामले में चुनाव आयोग ने वहां के जिला निर्वाचन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। जिस गाड़ी में ईवीएम मिली थी वह कार पाथरकांडी से भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु पाल की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, ईवीएम लावारिस बोलेरो में मिली थी। गौरतलब है कि गुरुवार को असम में दूसरे चरण का मतदान समाप्त हुआ। दूसरे चरण में 76.96 फीसदी वोटिंग हुई। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा उम्मीदवार की कार में कथित रूप से ईवीएम मशीनें देखी जा रही है।असम: करीमगंज में कार में EVM मिलने के बाद बूथ पर चुनाव रद्द, 4 अधिकारी भी  सस्पेंड – Samar Saleel

दरअसल, अतानु भूयन नाम के एक शख्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो पर पोस्ट किया है। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, पथारकंडी से भाजपा उम्मीदवार कृष्णेंदु पाल की कार से ईवीएम मिलने के बाद स्थिति तनावपूर्ण है। उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि इस मामले पर निर्वाचन आयोग को निर्णायक कदम उठाने चाहिए और सभी राष्ट्रीय दलों को ईवीएम के उपयोग का गंभीर पुनर्मूल्यांकन करने की जरूत है। उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक निजी वाहन में ईवीएम रखे होने और यह वाहन भाजपा के एक नेता का होने का दावा किया गया है।भाजपा विधायक की कार में ईवीएम, चार मतदान कर्मी निलंबित, EVM in BJP  MLA's car, four poll workers suspended news in hindi

प्रियंका ने यह वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘जब भी निजी वाहन में ईवीएम ले जाये जाने के वीडियो सामने आते हैं तो ये चीजें आम होती हैं कि वाहन सामान्यत: भाजपा उम्मीदवारों या उनके सहयोगियों का होता है, इन वीडियो को इकलौती घटना के तौर पर लिया जाता है और खारिज कर दिया जाता है। भाजपा अपनी मीडिया मशीनरी का इस्तेमाल कर उन लोगों को आरोपी बनाती है जिन्होंने इसका खुलासा किया होता है। कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘सच्चाई यह है कि इस तरह की कई घटनाओं की सूचना दी जा रही है और उनके बारे में कुछ भी नहीं किया जा रहा है। चुनाव आयोग को इन शिकायतों पर निर्णायक रूप से कार्रवाई करने और सभी राष्ट्रीय दलों द्वारा ईवीएम पर गंभीर पुनर्मूल्यांकन करने की आवश्यकता है।’

Advertisement

उम्मीदवार को तत्काल अयोग्य घोषित करने की मांग
कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने कहा कि यह एक आपराधिक कृत्य है और हम उम्मीदवार को तत्काल अयोग्य घोषित करने की मांग करते हैं। यह साफ है कि  असम में भाजपा हार रही है यही कारण है कि चुनाव जीतने के लिए अवैध साधनों का उपयोग कर रही है, जो अस्वीकार्य है।Assam election: Situation tense after EVMs found in Patharkandi BJP  candidate Krishnendu Paul's car, priyanka gandhi asked EC to take action -  असम चुनावः भाजपा प्रत्याशी की कार मिली EVM मशीन, वीडियो

Advertisement

पूरा मामला
गुरुवार की रात जब ईवीएम मशीन को एक गाड़ी से पथराकांडी ले जाया जा रहा था, इसी दौरान भीड़ ने उस गाड़ी को रोक दिया, क्योंकि गाड़ी चुनाव आयोग से संबंधित नहीं थी। यह एक निजी गाड़ी थी। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग के अधिकारियों की गाड़ी खराब हो गई थी, जिसके बाद अधिकारियों ने एक निजी गाड़ी कर ईवीएम मशीन को ले गई। वहीं, अब पता चला है कि वह गाड़ी भाजपा उम्मीदवार की थी। सूत्रों के मुताबिक, यह भी कहा जा रहा है कि ईवीएम ले जा रही गाड़ी पर हमला किया गया। इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है, भीड़ के हमले के दौरान ईवीएम के साथ छेड़छाड़ नहीं की गई। वहीं, इस बीच खबर आ रही है कि चुनाव आयोग ने उक्त मामले में चार पोलिंग अफसरों सस्पेंड कर दिया है।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com

 

 

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

UP Election 2022: मतदाताओं से बोले राहुल गांधी- देश को हर डर से आजाद करो…बाहर आओ, वोट करो

News Times 7

सीएए 2019 को लागू करने से जुड़े नियमों को सोमवार को अधिसूचित किए जाने की संभावना

News Times 7

शिक्षा मंत्री ने पीएचडी और मास्टर डिग्री को बताया बेकार बोलें –

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़