कोरोना के बेकाबू हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने भी सख्ती बढ़ा दी है। वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज रात साढ़े आठ बजे राज्य की जनता को संबोधित करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि लॉकडाउन को लेकर सीएम ठाकरे कोई बड़ा एलान कर सकते हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा प्रभावित जिले मुंबई, पुणे, ठाणे, नासिक और नागपुर हैं।
वहीं पुणे में सात दिन तक बार, रेस्त्रां, होटल और धार्मिक स्थलों को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया गया है। गुरुवार को महाराष्ट्र में 43,000 से ज्यादा मामले सामने आए, जो इस साल का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। कोरोना के कहर को ध्यान में रखते हुए पुणे में सख्ती बढ़ा दी गई है।
पुणे में तीन अप्रैल से 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है, यानी शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा। पुणे में केवल होम डिलिवरी को ही अनुमति दी गई है। वहीं अंतिम संस्कार और शादी जैसे कार्यक्रमों में लोगों की संख्या को फिर सीमित कर दिया गया है।
अब अंतिम संस्कार में 20 और शादी में 50 लोगों को ही अनुमति मिलेगी। इधर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने जानकारी दी और बताया कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे आज रात जनता को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि मुंबई में भी तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से वेंटिलेटर और बिस्तरों में कमी देखी जा रही है। हम पिछले साल मार्च से लोगों से सावधानी बरतनी की अपील कर रहे हैं लेकिन जनता ने बेहद लापरवाही दिखाई है। उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन लगाना आखिरी विकल्प नहीं है लेकिन स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर पर दबाव पड़ने की वजह से कुछ सख्त कदम उठाने होंगे।
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com