News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

कोविड प्रोटोकॉल के बीच पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के तहत कुल 69 सीटों पर बृहस्पतिवार को हो रहा मतदान,धारा 144 लगा

बंगाल की नंदीग्राम विधानसभा सीट पर सभी निगाहें टिकी हैं। इस सीट से तृणमूल कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा की ओर से सुवेंदु अधिकारी के बीच मुकाबला है। इस बीच, नंदीग्राम सहित तमलुक, हल्दिया क्षेत्र में धारा 144 लगा दिया गया है। विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में बंगाल के 30 और असम के 39 सीटों पर मतदान कल,  दिग्गजों से लेकर समीकरण तक जानें सबकुछ

असम में 73 लाख, 44 हजार 631 मतदाता दूसरे चरण में मतदान करेंगे। वहीं बंगाल में 75 लाख 94, 549 मतदाता वोट डालेंगे। आयोग ने ईवीएम के साथ ही हर केंद्र पर वीवीपैट का इस्तेमाल करने का फैसला लिया है।पश्चिम बंगाल-असम चुनाव: दूसरे चरण की 69 सीटों पर वोटिंग शुरू, नंदीग्राम पर  सबकी नज़र - BBC Hindi

इस चरण में सबकी नजर नंदीग्राम में लगी हैं, हाईवोल्टेज राजनीतिक जंग में मतुआ समुदाय के प्रभुत्व वाली इन सीटों पर पिछले चुनाव में टीएमसी का बोलबाला था, लेकिन इस बार अधिकारी परिवार के पाला बदलने से यहां कांटे की टक्कर है। शुवेंदु अधिकारी को पुरानी पार्टी टीएमसी के वफादारों के साथ पुराने भाजपाइयों की नाराजगी से दो-चार होना है। LIVE updates, lok sabha elections 2019 first phase voting today | लोकसभा  चुनाव LIVE: 3 बजे तक उत्‍तराखंड में 46.59% और यूपी में 50.86% मतदान

Advertisement

वहीं, ममता अपनी ममतामयी छवि के साथ तथाकथित दुर्घटना में लगी चोट की सहानभूति को भी भुनाने की कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। असम में कट्टरवादी छवि के साथ सीएए की चुनौतियों से भाजपा को पार पाना है, कांग्रेस का दावा है कि वह असम में पुरानी साख वापस पा लेगी। लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण का मतदान संपन्न - BBC News हिंदी

पश्चिम बंगाल में कुल  10,620 पोलिंग स्टेशन हैं। इसमें से 2,287  मतदान केंद्र संवेदनशील हैं।  30 में से 8 सीटें आरक्षित हैं। कुल 171 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें 19 महिलाएं हैं। इन सबके भाग्य का फैसला 75,94,549 मतदाता करेंगे। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 38,80,955 और  37,13,508 महिला वोटर हैं।  30 सीटों पर 13,118 सर्विस मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण का मतदान संपन्न - BBC News हिंदी

इस चरण के मतदान में सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र दासपुर है, यहां 297849 मतदाता मतदान करेंगे। वहीं 218690 मतदाताओं वाला सबसे छोटा बिशनुपुर भी है। 11 उम्मीदवार बांकुरा में हैं। सबसे कम केशपुर और इंडस में 3-3 उम्मीदवार हैं।लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण का मतदान संपन्न - BBC News हिंदी

Advertisement

असम में 39 सीटों पर मतदान
इस चरण असम में 39 सीटों पर 320 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें 26 महिलाएं है, सबसे ज्यादा 176 निर्दलीय मैदान में हैं। सबसे कम वोटर वाली सीट हावड़ा घाट है। यहां से 132339  मतदाता हैं। सबसे ज्यादा वोटर वाली विधानसभा सीट होजाइ है, यहां 265886 वोटर हैं। असम में एक से डेढ़ लाख वोटर वाली विधानसभा सीटों की संख्या महज दो है। डेढ़ से दो लाख मतदाताओं वाली 27 विधानसभाएं हैं। दो लाख से ज्यादा वाली 10 लाख विधानसभाएं हैं।West Bengal-Assam Assembly Election : पहले चरण में जमकर हुई वोटिंग, बंगाल  में 80 फीसदी तो असम में 72.30% वोटिंग - News Nation यहां  कुल 7344645 मतदाता हैं। जिन 39 सीटों पर मतदान होना है वहां की कुल आबादी 11886434 है। इसमें 3734544 पुरुष वोटर, 3609966 महिला वोटर हैं। 17165 सर्विस वोटर हैं। यहां कुल पोलिंग स्टेशनों की संख्या 10592 है। सबसे ज्यादा उम्मीदवार अलगापुर में हैं। यहां से 19 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं उदलगिरी से केवल दो ही प्रत्याशी मैदान में हैं। असम में इस चरण के चुनाव में बात की जाए ईवीएम की तो 10593 बीयू, 10592 सीयू और 10592 वीवीपीएट का इस्तेमाल होगा

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

59 एप्स को बैन चीन को भारत ने दिया बड़ा झटका ,विश्व व्यापार संगठन के आगे घुटने टेका चीन

News Times 7

विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का बड़ा दांव ,एक लाख सरकारी नौकरी बनेगी जुमलों का खजाना

News Times 7

कोरोना को लेकर राहुल का हमला, कहा- 20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़