News Times 7
बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

भाजपा राक्षसों, दानवों, रावण, दुर्योधन, दुशासन, अशांत और आतंकी लोगों की पार्टी – ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला और उसे राक्षसों की पार्टी बताया। दीदी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा निर्मम और कठोर प्रधानमंत्री कभी नहीं देखा।Mamata Banerjee Says BJP Is Party Of Monsters Never Seen Such Ruthless  Cruel Prime Minister
पीएम मोदी के बारे में कही यह बात
जानकारी के मुताबिक, ममता बनर्जी रविवार (21 मार्च) को पश्चिम बंगाल के नंदकुमार इलाके में जनसभा को संबोधित कर रही थीं। उस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला बोला। उन्होंने भाजपा को अशांत और आतंकी पार्टी करार दिया। साथ ही, कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने नरेंद्र मोदी जैसा निर्मम और कठोर प्रधानमंत्री कभी नहीं देखा। Mamta will Contest from Nandigram | नंदीग्राम से ताल ठोकेंगी ममता बनर्जी |  देश
भाजपा को बताया राक्षसों की पार्टी
ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा का मतलब है भारतीय जोगोनो पार्टी। बता दें कि बंगाली में बेहद खराब चीज को जोगोनो कहा जाता है। उन्होंने कहा कि मैं सात बार सांसद रही और कई प्रधानमंत्रियों को देखा। लेकिन मैंने कभी भी ऐसा कठोर और निर्मम प्रधानमंत्री नहीं देखा। भाजपा राक्षसों, दानवों, रावण, दुर्योधन, दुशासन, अशांत और आतंकी लोगों की पार्टी है। बंगाल में जुबानी जंग जारी, ममता ने भाजपा को बताया राक्षसों की पार्टी, कहा-  'नहीं देखा ऐसा कठोर-निर्मम प्रधानमंत्री' | BHN News
ईवीएम पर भी सवाल उठा रहीं दीदी
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल चुनाव में टीएमसी की करारी हार का दावा कर चुके हैं। इस बीच ममता बनर्जी ने उस ईवीएम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए, जिसकी बदौलत वह 10 साल पहले सत्ता में आई थीं। दरअसल, पीएम मोदी ने बांकुरा में रैली के दौरान कहा कि दीदी हार का प्रतिकार शुरू कर चुकी हैं, क्योंकि वह उस ईवीएम पर सवाल उठा रही हैं, जो 10 साल पहले उन्हें सत्ता में लाई थी।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार UP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

दिल्ली नगर निकाय चुनाव में महिलाओं का बोलबाला,भाजपा और आप ने सामान्य सीटों पर सिर्फ महिलाओ को उतरा

News Times 7

सुप्रीम कोर्ट में AAP को बड़ी राहत, MCD की पहली बैठक में होगा दिल्ली मेयर का चुनाव, मनोनीत पार्षद नहीं दे सकेंगे वोट

News Times 7

केजरीवाल सरकार राजधानी के अलग-अलग इलाकों के ल‍िए 11 नए अस्‍पतालों का करा रही है न‍िर्माण ,10 हजार बेड्स की होगी व्‍यवस्‍था

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़