News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

कोरोना के बाद प्रधानमंत्री का विदेश दौरा शुरू, 25 मार्च को जा सकते हैं बांग्लादेश जानिए अन्य देशों के उनके कार्यक्रम

कोरोना महामारी के बाद लगभग 16 महीने बीत जाने पर प्रधानमंत्री मोदी का विदेश दौरा शुरू हो चुका है 25 मार्च को उनकी पहली यात्रा बांग्लादेश के लिए है, यहां वे शेख मुजीबुर रहमान के शताब्दी समारोह में हिस्सा लेंगे और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात भी करेंगे। मोदी पिछले एक साल से वर्चुअली ही कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने आने वाले दिनों में डिप्लौमैटिक दौरों पर जाने का मन बना लिया है। जल्दी ही वे बांग्लादेश के अलावा पुर्तगाल और ब्रिटेन जैसे देशों के दौरे पर भी जाएंगे। अगर ऐसा हुआ, तो 16 महीने बाद प्रधानमंत्री मोदी विदेश दौरे पर जाएंगे।Loksabha Election Result 2019: Heads Of Nations To The Worlds Congratulate  Prime Minister Narendra Modi To Massive Victory Over General Election -  पीएम मोदी की जीत पर दुनिया भर से आ रहे

आखिरी बार नवंबर 2019 में विदेश दौरा किया था
प्रधानमंत्री मोदी का आखिरी विदेश दौरा 13 से 15 नवंबर 2019 में ब्राजील का था। उस समय मोदी BRICS में शामिल होने गए थे। मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, तब से 2020 पहला साल रहा, जब वे किसी विदेश दौरे पर नहीं जा पाए। 2019 में मोदी साल के 35 दिन विदेश में थे, लेकिन 2020 में वे भारत में ही रहे।

अप्रैल में बोरिस जॉनसन भारत आ सकते हैं
अप्रैल में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत आ सकते हैं। इससे पहले वे गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट के रूप में भारत आने वाले थे, लेकिन ब्रिटेन में कोरोना के बिगड़ते हालात की वजह से उनका दौरा रद्द करना पड़ा था। हालांकि अब तक बोरिस के दौरे का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। उन्होंने G7 समिट से पहले भारत आने की इच्छा जाहिर की थी।लालकिले से PM मोदी ने किया जल जीवन मिशन का एलान, 3.5 लाख करोड़ होंगे खर्च -  The Financial Express

Advertisement

बोरिस के दौरे के बारे में ब्रिटिश हाईकमिशन ने के प्रवक्ता ने बताया कि UK के प्रधानमंत्री साल के पहले हाफ में और जून में प्रस्तावित G7 समिट से पहले भारत के दौरे पर जा सकते हैं।

मई में पुर्तगाल का दौरा
मई में भारत और यूरोपियन यूनियन के नेता मुलकात कर सकते हैं। इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पुर्तगाल रवाना हो सकते हैं। भारत और यूरोपीय युनियन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर पिछले कई साल से संपर्क में हैं। कोरोना के बाद इकोनॉमी में सुधार और इंटरनेशनल टेररिज्म जैसे मुद्दों पर भी इस दौरे का फोकस हो सकते हैं।55 महीने, 92 देशः विदेश दौरे पर PM नरेंद्र मोदी ने खर्च किए 2,021 करोड़ -  prime minister narendra modi foreign nation trip cost predecessor manmohan  singh indira gandhi lok sabha elections - AajTak

जून में G7 समिट में हिस्सा लेंगे
प्रधानमंत्री मोदी जून में ब्रिटेन जाएंगे। यहां वे G7 समिट में हिस्सा लेंगे। कॉर्नवाल में होने वाली समिट के लिए मोदी को ब्रिटेन ने न्यौता भेजा था। G7 में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका और यूरोपियन यूनियन शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

दूकान और घर ख़रीदने का शानदार मौका ,बैंक दे रहा है सहूलियत जानिए कैसे खरीदे :-

News Times 7

समाजवादी पार्टी राज्यसभा चुनाव के लिए डिंपल, कपिल सिब्बल, जावेद अली के नामों पर लगाईं मुहर

News Times 7

विवादों के शौक़ीन कंगना रनौत को मिली धमकी तो दर्ज कराई FIR, बोलीं- ‘टुकड़े टुकड़े गैंग और खालिस्तानियों से नहीं डरती

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़