News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

वित्त मंत्रालय ने जारी की GST क्षतिपूर्ति, राज्यों को दिए 6000 करोड़ ,अब तक 95000 करोड़ की राशि की जा चुकी है जारी

वित्त मंत्रालय के द्वारा तमाम राज्यों के 16वीं किस्त जारी कर दी गई है, जीएसटी संग्रह में कमी को लेकर अनुमानित क्षतिपूर्ति का 86 फ़ीसदी राज्य और विधानसभा वाले केंद्र शासित प्रदेशों को जारी किए गए हैं, इसमें से 86,729.93 करोड़ रुपये राज्यों को तथा 8,270.07 करोड़ रुपये विधानसभा वाले तीन केंद्र शासित प्रदेशों (दिल्ली, जम्मू कश्मीर और पुडुचेरी) को जारी किए गए हैं। जीएसटी क्रियान्वयन के कारण शेष पांच राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड और सिक्किम के राजस्व में अंतर नहीं है। Image result for वित्त मंत्रालय ने जारी की GST क्षतिपूर्ति, राज्यों को दिए 6000 करोड़ ,अब तक 95000 करोड़ की राशि की जा चुकी है जारीकेंद्र ने जीसटी क्रियान्वयन के कारण राजव संग्रह में अनुमानित 1.10 लाख करोड़ रुपये की कमी को पूरा करने के लिए अक्तूबर 2020 में विशेष व्यवस्था की थी। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसने जीएसटी संग्रह में कमी की क्षतिपूर्ति को लेकर राज्यों को 16वीं साप्ताहिक किस्त के रूप में 6,000 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इस सप्ताह 4.64 फीसदी ब्याज पर राशि कर्ज लिए गए। बयान के अनुसार, ‘अब तक केंद्र सरकार ने विशेष व्यवस्था के तहत 95,000 करोड़ रुपये कर्ज लिए हैं।’Image result for वित्त मंत्रालय ने जारी की GST क्षतिपूर्ति, राज्यों को दिए 6000 करोड़ ,अब तक 95000 करोड़ की राशि की जा चुकी है जारी

मंत्रालय ने कहा था कि वह हर सप्ताह राज्यों को 6,000 करोड़ रुपये जारी करेगा। वित्त मंत्रालय ने कहा कि इस व्यवस्था से केंद्र के राजकोषीय घाटे पर असर नहीं होगा और यह राज्य सरकारों की पूंजी प्राप्ति के रूप में प्रदर्शित होगा। केंद्र ने जीएसटी क्षतिपूर्ति को लेकर अगस्त 2020 में राज्यों को दो विकल्प दिए थे। पहला वह जीएसटी क्रियान्वयन के कारण राजस्व संग्रह में कमी को पूरा करने के लिए 97,000 करोड़ रुपये रिजर्व बैंक की विशेष खिड़की से ले या फिर कुल 2.35 लाख करोड़ रुपये (इसमें 1.38 लाख करोड़ रुपये कोविड संकट के कारण) बाजार से ऋण ले। इस राशि को संशोधित कर अब क्रमश: 1.10 लाख करोड़ रुपये और 1.8 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

सपा सहित सभी विरोधियों को साफ कर भाजपा ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव में दिखाया दबदबा

News Times 7

अमित शाह की उपस्थिति में असम और अरुणाचल सीमा विवाद पर MoU करेंगे साइन

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़