लॉकडाउन के कारण बंद हुए बिहार के स्कूल लंबे अंतराल के बाद आज से खुलेंगे. बिहार में सोमवार से क्लास 6 से लेकर 8 तक के बच्चों की कक्षाएं (Bihar Schools Reopen) शुरू होंगी. इस दौरान स्कूल खोलने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल के तहत गाइडलाइन जारी किए गए हैं. इस गाइडलाइन के तहत 50% बच्चों को ही पहले दिन स्कूल आने की अनुमति होगी जबकि शेष 50 फ़ीसदी बच्चे दूसरे दिन स्कूल आएंगे.
लॉकडाउन के बाद खुल रहे स्कूलों में सभी शिक्षकों को आना अनिवार्य होगा लेकिन बच्चों की उपस्थिति को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के आदेश जारी किए गए हैं. स्कूल खोलने से पहले ही जीविका की ओर से सभी बच्चों को दो-दो मास्क उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही स्कूल में डिजिटल थर्मामीटर, सैनेटाइजर और साबुन की समुचित व्यवस्था करने के लिए आदेश दिया गया है. कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत स्कूल के क्लास रूमों में बच्चों को 6 फीट की दूरी पर ही बिठाया जाएगा.