News Times 7
आंदोलनबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

26 जनवरी के दिन कृषि कानून के विरोध में होगी ट्रैक्टर परेड

कृषि कानून के विरोध में आज 38 दिन से किसानों का आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर जारी है जहां गाजीपुर बॉर्डर पर शनिवार को 75 साल के किसान कश्मीर सिंह ने टॉयलेट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली किसान नेता अशोक दवारे ने बताया कि अब तक 50 किसानों की जान जा चुकी है26 जनवरी को Dilli में kisano का ट्रैक्टर परेड करेगा। #Kisan | #RakeshTikait  | News Express TV - YouTube

कश्मीर सिंह ने सुसाइड नोट में लिखा, ‘सरकार फेल हो गई है। आखिर हम यहां कब तक बैठे रहेंगे। सरकार सुन नहीं रही है। इसलिए मैं जान देकर जा रहा हूं। अंतिम संस्कार मेरे बच्चों के हाथों दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर होना चाहिए। मेरा परिवार, बेटा-पोता यहीं आंदोलन में निरंतर सेवा कर रहे हैं।’

किसान का शव बिना पोस्टमॉर्टम के परिजन को सौंप दिया गया है। यूपी पुलिस ने सुसाइड नोट अपने कब्जे में ले लिया है।इस बीच, किसान संगठनों ने आंदोलन के मद्देनजर 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे, कर रहे हैं और ऐसा ही करेंगे। हम लोग दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हुए हैं, लेकिन नए कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया गया है।किसानों का सरकार को अल्टीमेटमः अगली बातचीत में हल नहीं तो एक्सप्रेस-वे पर  होगा ट्रैक्टर मार्च - kisan morcha announces tractor kisan parade will be  held on 26th january in ...

Advertisement

इससे पहले 30 दिसंबर को किसान और सरकार के बीच 7वें दौर की बातचीत में पूरा समाधान तो नहीं निकला, लेकिन विवाद के 2 मुद्दों पर सहमति बन गई थी। अब 4 जनवरी को किसानों और सरकार के बीच 8वें दौर की बैठक होगी। उम्मीद की जा रही है कि इस दिन गतिरोध खत्म हो सकता है। कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा है कि 4 जनवरी को सकारात्मक नतीजे आएंगे।

शुक्रवार को किसान नेताओं ने कहा था कि हमने जो भी मुद्दे उठाए हैं, अब तक हुई बैठकों में उनमें से केवल 5% पर चर्चा हुई है, जबकि बीते गुरुवार को हुई बैठक के बाद सरकार ने कहा था कि किसानों के 50% मुद्दों पर बात हो चुकी है। 4 में से 2 मसले सुलझ चुके हैं और दो अगली बैठक में सुलझा लिए जाएंगे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

ममता का प्रहार -लिस्ट भेजें पर ढाई लाख किसानों को नहीं मिला पीएम किसान निधि

News Times 7

भोपाल गैस कांडः 36 साल पहले कि वह काली रात जिसने गयी हजारों जिंदगियां

News Times 7

दुनिया के सबसे रईस व्‍यक्ति और टेस्‍ला, ट्विटर व स्‍पेएक्‍स के मालिक ने हर रोज गवाएं 2500 करोड़ रूपये

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़