भारत सरकार ने बुधवार को ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट पर रोक बढ़ाकर 7 जनवरी तक करने का फैसला किया है। ब्रिटेन ने कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन मिलने के बाद सरकार ने पहले 31 दिसंबर तक फ्लाइट पर पाबंदी लगाने का फैसला किया था। हालांकि अब इसे और बढ़ा दिया गया है।
इससे पहले देश में आज नए कोरोनावायरस के 14 केस सामने आए हैं। सबसे पहले ब्रिटेन से आए लोगों में से 6 नए कोरोनावायरस से संक्रमित थे। लेकिन अब देश में इनकी संख्या बढ़कर 20 हो गई है। माना जा रहा है कि नया वैरिएंट 20 फीसदी ज्यादा संक्रमित करता है।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के सामने आने से दुनियाभर में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। राजधानी लंदन की खराब हालत को देखते हुए भारत समेत दुनिया के कई देशों ने ब्रिटेन से उड़ानों पर बैन लगा दिया है। भारत ने पहले UK से आने वाली सभी उड़ानों पर 22 दिसंबर की रात 12 बजे से लेकर 31 दिसंबर तक के लिए रोक लगाई थी। एयर इंडिया (Air India) ने खाड़ी देश ओमान (Oman) आने-जाने वाली उड़ानों पर भी रोक लगा दी है। एयर इंडिया ने बताया कि ओमान और सऊदी आने-जाने वाली उड़ानों पर 22 दिसंबर से 29 दिसंबर 2020 तक बैन रहेगा।