किसान आंदोलन की आग सड़क लेकर संसद तक लगी है तो पटना से लेकर दिल्ली तक किसान सड़क कृषि कानून को वापस लेने की मांग पर अडे हुए हैं! अपने मांग को जायज बताते हुए किसान रुकने का नाम नहीं ले रहा है ! हर जगह अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए सरकार के खिलाफ किसान सड़कों पर जमे हुए हैं! 7वे दौर की सरकार के साथ बातचीत 30 दिसंबर को होने वाली है, लेकिन इस बीच किसानों का प्रदर्शन जारी है, आज वही किसान पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं ,ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन और लेफ्ट ने पटना मे सरकार को चुनौती देने का कार्य किया है, तो प्रशासन ने प्रदर्शनकारीयों को रोकने की कोशिश की, लेकर हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है ! प्रशासन के लाठीचार्ज करते हैं भीड़ तो तीतर बितर हुई लेकिन रोस पूरा व्याप्त है , हर जगह गुस्से में किसान प्रशासन की ओर देख रहा है दिखे तेवर देखते हुए प्रशासन की अपनी पूरी व्यवस्था के साथ हाईअलर्ट होकर मोर्चा संभाले हुई है! ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन और लेफ्ट की ओर से आज राजभवन तक मार्च निकालने की तैयारी थी! प्रदर्शन तब ज्यादा उग्र हुआ जब उसमें आज पटना में किसानों को लेफ्ट का साथ मिला और लेफ्ट के साथ पटना में किसान राजभवन के तरफ मार्च करने तैयारी में निकल गये थें, लेकिन प्रशासन से झड़प होने के बाद भीड़ तितर बितर हो पाई!
बिहार में प्रदर्शनकारीयों पर लाठीचार्ज पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के बिहार प्रवक्ता शुभम जयहिंद ने कहा है कि यह अन्नदाता के ऊपर अत्याचार है जो अन्नदाता अन्न उपजा कर लोगों का पेट भरने का काम कर रहे हैं आज सरकार के द्वारा उन्हे अपने पैरों तले दबाने की कोशिश कि जा रही है सरकार जबरदस्ती की कानून लाकर किसानों की जमीन और उनके अन्न पर कब्जा करना चाहती है अपनी हड़प की नीति को कानून बताते हुए सरकार किसानों के ऊपर एकाधिकार करना चाहती है जो सफल नहीं हो पाएगी ! संसद से लेकर सडक तक हम किसानों की मदद करेंगे! खुद को किसानों का बेटा बताते हुए जयहिन्द ने कहा कि जब खेतों मे साल भर मेहनत कर के एक किसान अन्न उपजाता है और अन्त मे जब उसे ये पता चले उसके अन्न का भाव सरकार के करीबी लगाऐंगे, तो उनके पास आत्महत्या करने के अलावा दुसरा रास्ता नही बचता क्योकी वो खेती, कर्ज रीढ़ लेकर करता है, शुभम ने नितीश कुमार को घेरते हुए कहा की मजबूरी की सरकार से सत्ता नही चलती ब्लिक सरकार मजबूती के साथ चले तो सबका भला होगा, किसानो के उपर लाठीचार्ज करवा कर नितीश कुमार ने अपनी कायरता का परिचय दिया है!