News Times 7
आंदोलनटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

किसान दिवस पर दिल्ली में घमासान, दिल्ली कूच करने का किसानों प्लान पर बॉर्डर पर सुरक्षा चाक-चौबंद

आज किसान आंदोलन का 28वां दिन है, जहां अब तक किसानों और सरकार में बात बनती नजर नहीं आई , वहीं स्वाभिमान की बात सरकार और किसान दोनों के लिए हो गई है ! जहां सरकार अपनी बात से पीछे हटने को तैयार नहीं है,  वही किसान अपने इरादे पर अडिग हैं!  किसान तीनों कृषि कानून को रद्द करने की मांग पर डटे हैं ,तो वहीं सरकार भी इस बात पर अडिग है कि कानून रद्द नहीं होकिसान आंदोलन का 28वां दिन, सरकार से बातचीत के न्योते पर आज निर्णय संभव |  न्यूजबाइट्स लेकिन संशोधन पर विचार किया जा सकता है बार-बार बातचीत के प्रस्ताव सरकार के द्वारा भेजा जा रहा है !इस मौके पर किसान संगठनों ने प्रदर्शऩ तेज करने का ऐलान किया है. किसान संगठनों ने अपील की है कि आज के लिए देशवासी उनके समर्थन में एक वक्त का भोजन नहीं करें. इस बीच किसान दिल्ली की सीमा पर जमे किसान संगठन आज बैठक करने वाले हैं ताकि आगे की रणनीति पर एक राय बनाई जा सके और सरकार के बातचीत के ताजा न्यौते पर फैसला लिया जा सके. किसानों ने अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सरकार की घेरेबंदी की तैयारी भी शुरू कर दी है.किसान आंदोलन का 28वां दिन: सरकार से बातचीत के न्योते पर किसानों में 48 घंटे  बाद भी सहमति नहीं, आज फिर मीटिंग करेंगे - Go Travel Blogger

दिल्ली पुलिस का कहना है कि सीमा पर लगातार प्रदर्शनकारी किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन हालात तनाव में हैं. वही दूसरी ओर इस गतिरोध को दूर करने के लिए सरकार की कोशिशें जारी हैं. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि जल्द ही इस संकट का समाधान मिलने की उम्मीद है. मंगलवार को सिंघु बॉर्डर पर जमे किसानों ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम खून से चिट्ठी लिखकर कानून वापस लेने की मांग की. उधर, गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने मंगलवार को फिर से जाम लगा दिया. देर शाम पुलिस-प्रशासन से बातचीत के बाद एक सड़क खोली गई.

Advertisement
Advertisement

Related posts

देश के दुसरे संसद भवन का पीएम मोदी 26 मई को कर सकते हैं उदघाटन, जानें इसकी खासियतें

News Times 7

बिहार पुलिस अब चक्र से खोज लेगी अपराधियों का इतिहास भूगोल

News Times 7

अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका ,राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को 14 दिन के लिए न्‍याय‍िक हिरासत में भेजा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़