News Times 7
चुनावबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

मतदान के पहले फेज मे 46%वोटींग शाम 3बजे तक

  • 71 सीटों पर सिर्फ 46% वोट
  • 3बजे तक माञ 46%वोट चिंताजनक
  • 3बजे तक माञ 46%वोट चिंताजनक

बिहार विधानसभा चुनाव की 71 सीटों पर हो रहे चुनाव पर ताजा अपडेट तक सिर्फ 46%वोट पडे है जो वोटींग के लिहाज से सही नही है, 46%वोटो का आकडा शाम 3बजे तक का है

बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान जारी है. सुबह साढ़े नौ बजे तक कुल 7.17 फीसदी मतदान हुआ है.

Bihar election Phase 1 LIVE Updates: EC says 33% voter turnout recorded till 1 pm across 71 assembly seats - India Today

Advertisement

09.14 AM: मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 175, 164, 53, 42A, 22 पर ईवीएम खराब होने के कारण डेढ़ घंटे से मतदान रुका हुआ है. सुबह से कई विधानसभाओं पर ये शिकायत सामने आई है.

10.15 AM: गया में भारतीय जनता पार्टी के नेता और मंत्री प्रेम कुमार बुधवार को अलग अंदाज में वोट डालने पहुंचे. प्रेम कुमार साइकिल पर सवार होकर पोलिंग बूथ तक पहुंचे, इस दौरान उनके मास्क पर भी पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह छपा हुआ था. जब आचार संहिता को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि उनकी मंशा नियम उल्लंघन की नहीं है.

Bihar Assembly elections live | 18.31% turnout till 11 am - The Hindu

Advertisement

Bihar elections: Phase 1 voting underway, over 18% turnout recorded till 11 am

12.30 PM: जमुई से राजद प्रत्याशी विजय प्रकाश ने आरोप लगाया कि करीब 55 बूथ पर ईवीएम काम नहीं कर रही है, ईवीएम बदली भी जा चुकी है फिर भी ऐसा हो रहा है. ऐसे में यहां चुनाव रद्द होना चाहिए. राजद ने केंद्र और बीजेपी पर इसका ठीकरा फोड़ा.

01.11 PM: बिहार में दोपहर एक बजे तक 25.38 फीसदी मतदान हो गया है. 71 विधानसभा सीटों पर तेजी से मतदान की गति बढ़ रही है. पोलिंग बूथ पर लगातार लोगों की लाइन बढ़ती जा रही है. चुनाव आयोग की ओर से शाम 6.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.

Advertisement

01.55 PM: बिहार के गया में बीजेपी नेता और मंत्री प्रेम कुमार ने कमल छाप मास्क पहनकर वोट डाला है. अब रिटर्निंग अफसर उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज करेंगे.

03.10 PM: बिहार में दोपहर 3 बजे तक 37 फीसदी से अधिक वोटिंग हो गई है. अभी भी कई पोलिंग बूथ पर लंबी कतार लगी हैं, हालांकि कुछ सीटें नक्सल प्रभावित होने के कारण वोटिंग का वक्त 4 बजे तक ही है.

03.45 PM: बिहार में दोपहर 3 बजे तक 46.29 फीसदी मतदान हुआ है. बक्सर में 51.40 फीसदी मतदान हो चुका है. वहीं, पटना में 45.77 फीसदी वोटिंग हुई है.

Advertisement

Advertisement

Related posts

पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के हिंसा प्रभावित रिषड़ा और सेराम्पोर में स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में

News Times 7

ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद बदले सुर भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के मोदी सरकार हर मोर्चे पर बताया फेल

News Times 7

अगर PM केयर्स में कोई बेईमानी नहीं हुई है तो फिर इसे RTI से मुक्त क्यों रखा गया है : शुभम जयहिंद

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़