- 71 सीटों पर सिर्फ 46% वोट
- 3बजे तक माञ 46%वोट चिंताजनक
- 3बजे तक माञ 46%वोट चिंताजनक
बिहार विधानसभा चुनाव की 71 सीटों पर हो रहे चुनाव पर ताजा अपडेट तक सिर्फ 46%वोट पडे है जो वोटींग के लिहाज से सही नही है, 46%वोटो का आकडा शाम 3बजे तक का है
बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान जारी है. सुबह साढ़े नौ बजे तक कुल 7.17 फीसदी मतदान हुआ है.
09.14 AM: मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 175, 164, 53, 42A, 22 पर ईवीएम खराब होने के कारण डेढ़ घंटे से मतदान रुका हुआ है. सुबह से कई विधानसभाओं पर ये शिकायत सामने आई है.
10.15 AM: गया में भारतीय जनता पार्टी के नेता और मंत्री प्रेम कुमार बुधवार को अलग अंदाज में वोट डालने पहुंचे. प्रेम कुमार साइकिल पर सवार होकर पोलिंग बूथ तक पहुंचे, इस दौरान उनके मास्क पर भी पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह छपा हुआ था. जब आचार संहिता को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि उनकी मंशा नियम उल्लंघन की नहीं है.
12.30 PM: जमुई से राजद प्रत्याशी विजय प्रकाश ने आरोप लगाया कि करीब 55 बूथ पर ईवीएम काम नहीं कर रही है, ईवीएम बदली भी जा चुकी है फिर भी ऐसा हो रहा है. ऐसे में यहां चुनाव रद्द होना चाहिए. राजद ने केंद्र और बीजेपी पर इसका ठीकरा फोड़ा.
01.11 PM: बिहार में दोपहर एक बजे तक 25.38 फीसदी मतदान हो गया है. 71 विधानसभा सीटों पर तेजी से मतदान की गति बढ़ रही है. पोलिंग बूथ पर लगातार लोगों की लाइन बढ़ती जा रही है. चुनाव आयोग की ओर से शाम 6.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.
01.55 PM: बिहार के गया में बीजेपी नेता और मंत्री प्रेम कुमार ने कमल छाप मास्क पहनकर वोट डाला है. अब रिटर्निंग अफसर उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज करेंगे.
03.10 PM: बिहार में दोपहर 3 बजे तक 37 फीसदी से अधिक वोटिंग हो गई है. अभी भी कई पोलिंग बूथ पर लंबी कतार लगी हैं, हालांकि कुछ सीटें नक्सल प्रभावित होने के कारण वोटिंग का वक्त 4 बजे तक ही है.
03.45 PM: बिहार में दोपहर 3 बजे तक 46.29 फीसदी मतदान हुआ है. बक्सर में 51.40 फीसदी मतदान हो चुका है. वहीं, पटना में 45.77 फीसदी वोटिंग हुई है.