LAC पर स्थिति नाजुक हालत से मुकाबले के लिए तैयार![सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे](https://gumlet.assettype.com/Prabhatkhabar%2F2020-09%2F921a2a6d-956b-4089-81ec-cc12aee9065a%2Farmy_chief.jpg?rect=0%2C0%2C1280%2C720&format=webp&w=750&dpr=1.0)
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे लद्धाख दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने माना है कि एलएसी पर स्थिति गंभीर और नाजुक है. मौजूदा हालात को देखते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि ‘एलएसी पर स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण है.
स्थिति को ध्यान में रखते हुए, हमने अपनी सुरक्षा के लिए एहतियातन तैनाती ले ली है, ताकि हमारी सुरक्षा और अखंडता सुरक्षित रहे.’ न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आर्मी चीफ ने कहा कि कल लेह पहुंचने के बाद मैंने अलग-अलग जगहों पर ऑफिसर्स से बात की और स्थिति का जायजा लिया. जवानों का मनोबल बहुत ऊंचा है वो हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं. मैं यकीनन कह सकता हूं कि हमारे जवान न केवल भारतीय सेना बल्कि देश का भी नाम रोशन करेंगे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement