News Times 7
कोरोनाबड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

कोरोना: कैप्टन बोले- पंजाब को अमेरिका नहीं बनने देंगे, पूरे प्रदेश में धारा- 144 की लागू

कोरोना: कैप्टन बोले- पंजाब को अमेरिका नहीं बनने देंगे, पूरे प्रदेश में धारा- 144 की लागू

 

1-सीएम बोले- जरूरत पड़ी तो अगस्त के बाद बढ़ सकती हैं पाबंदियां
2-राजनीतिक दलों से जलसे न करने की मुख्यमंत्री ने की अपील
3-धारा- 144 का उल्लंघन हुआ तो प्रबंधक किया जाएगा गिरफ्तारCoronavirus समूचे पंजाब में धारा 144 लागू, जनता कर्फ्यू में क्या होगा और  क्या नहीं, यहां

Advertisement

विस्तार-
कोरोना के कारण पंजाब में 31 अगस्त तक नई पाबंदियों के एलान के एक दिन बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को पूरे राज्य में धारा-144 लागू करने का आदेश दिया। ऐसा कहीं भी पांच से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने और सभी सभाओं पर रोक लगाने के लिए किया गया है। विवाह और भोग समागमों (अंतिम संस्कार) में यह लागू नहीं होगी। कैप्टन ने कहा कि हम पंजाब को अमेरिका नहीं बनने देंगे।कोरोना : पंजाब नहीं बनेगा अमेरिका, सीएम अमरिंदर ने किया दावा | NewsTrack  Hindi 1

अपने फेसबुक लाइव प्रोग्राम ‘कैप्टन से सवाल’ के दौरान उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो 31 अगस्त के बाद और कड़े कदम भी उठाए जाएंगे। उन्होंने सभी राजनैतिक पार्टियों को धरनों समेत सभी सभाओं से बचने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि धारा-144 के उल्लंघन के मामले में संबंधित जलसे के प्रबंधकों को गिरफ्तार किया जाएगा।
15 सिंतबर तक पंजाब में एक लाख से ज्यादा होंगे कोरोना के मरीज
मुख्यमंत्री ने कहा कि 3 सितंबर तक पंजाब में मामलों के 64,000 तक पहुंचने का अनुमान है और 15 सितंबर तक यह संख्या एक लाख पार कर जाएगी। इसके अलावा विशेषज्ञों का अनुमान है कि 3 सितंबर तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1500 तक पहुंच जाएगी।

कैप्टन ने कहा, ‘हम पंजाब को अमेरिका जैसे हालात की तरफ नहीं जाने देंगे।’ कैप्टन ने बताया कि राज्य में कोविड मामलों की संख्या 37,824 तक पहुंच गई है, जोकि टेस्टिंग में की गई वृद्धि से सामने आई है। पिछले हफ्ते और ज्यादा मामले लुधियाना, पटियाला, जालंधर, मोहाली और बठिंडा से रिपोर्ट हुए हैं।पंजाब: CM अमरिंदर बोले- अभी लॉकडाउन हटाना ठीक नहीं, किसानों को दे सकते हैं  राहत - corona virus punjab cm amarinder singh covid 19 test lockdown  farmers - AajTak

Advertisement

मास्क न पहनने के कारण रोज 3000 से 6000 तक चालान काटे जा रहे
अपने फेसबुक लाइव प्रोग्राम ‘कैप्टन से सवाल’ के दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना के आंकड़े निराशाजनक तस्वीर पेश कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि लोग जरुरी सुरक्षा उपायों का पालन नहीं करेंगे तो स्थिति और बदतर होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बदकिस्मती से लोग इसे हल्के में ले रहे हैं, जिस कारण सरकार को कड़े कदम उठाने पड़ रहे हैं, जिनमें से कुछ बीते कल घोषित किए गए हैं।COVID-19 Update: हरियाणा में कोरोना वायरस के कुल रोगियों की संख्या 18 हुई

 

उन्होंने साथ ही कहा कि मास्क न पहनने के कारण रोज 3000 से 6000 लोगों के चालान काटे जा रहे हैं। लोगों को अपील करते हुए कैप्टन ने कहा, ‘हम क्यों नहीं समझ रहे कि सुरक्षा उपाय आपकी और अन्य पंजाबियों की जान बचाने के लिए जरूरी हैं?’

Advertisement

इस बात पर जोर देते हुए कि समय गंवाए बिना टेस्टिंग और इलाज बचाव की कुंजी है, कैप्टन ने कहा कि लक्षण सामने आने के 72 घंटो में अस्पताल को रिपोर्ट करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इससे नकारात्मक धारणाएं नहीं जुड़ी हुईं और वह खुद दो बार अपना टैस्ट करवा चुके हैं। मुख्यमंत्री नें कोविड से स्वस्थ हो चुके व्यक्तियों को दूसरों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा दान करने की अपनी अपील को भी दोहराया। भोपाल में Corona के लिए ये हैं नई गाइडलाइन, रात 8 बजे बंद करनी होंगी दुकानें

लुधियाना के एक निवासी द्वारा राज्य सरकार को हर कोविड मरीज के लिए केंद्र से 3 लाख रुपये मिलने संबंधी उनके गांव में फैली अफवाहों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह जानकारी गलत है और एक रुपया भी प्राप्त नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार वास्तव में महामारी से लड़ने के लिए केंद्र को वित्तीय सहायता के लिए बार-बार लिख रही है।

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

सीएम भगवंत मान ने बताया कारण , क्यों गणतंत्र दिवस परेड में नहीं भेजेगी झांकी पंजाब सरकार

News Times 7

चारधाम पर मौसम ने लगाया ग्रहण ,माइनस में पहुंचा बद्रीनाथ, केदारनाथ व हेमकुंड का पारा

News Times 7

हर मुश्किल वक्त में बिहार से भाग खड़े होने वाले आज नीतीश सरकार से सेवा का हिसाब मांग रहे हैं – JDU आरसीपी सिंह

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़