News Times 7
शिक्षा

CBSE अपडेट्स:बोर्ड ने 10वीं- 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ओपन की एप्लिकेशन विंडो, 20 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं स्टूडेंट्स

    • परीक्षा के खिलाफ देश भर के 809 स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

    • रेगुलर स्टूडेंट्स स्कूलों के जरिए जबकि प्राइवेट स्टूडेंट्स वेबसाइट से कर सकते हैं आवेदन

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं- 12वीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एप्लिकेशन विंडो ओपन कर दी है। किसी एक या ज्यादा सब्जेक्ट में फेल हुए स्टूडेंट या उनका रिजल्ट कंपार्टमेंट के तौर पर जारी किया गया है, वे कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 20 अगस्त तय की है। CBSE कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 सितंबर में आयोजित की जाएगी।20 अगस्त तक करें अप्लाय

रेगुलर स्टूडेंट्स अपने स्कूलों के जरिए आवेदन कर सकते हैं, जबकि प्राइवेट उम्मीदवार CBSE की वेबसाइट www.cbse.nic.in से डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन तभी स्वीकार किए जाएंगे, जब उम्मीदवार अंतिम तारीख 20 अगस्त से पहले आवेदन फीस जमा करेंगे।

स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

Advertisement

वहीं, बोर्ड के कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करने के फैसले के बाद से ही स्टूडेंट्स इसका विरोध करने लगे हैं। स्टूडेंट्स के मुताबिक कोरोना के दौरान एग्जाम कराना जोखिम भरा हो सकता है। ऐसे में फैसले के खिलाफ देश भर के 809 स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस साल 12वीं में 87,651 और 10वीं के 1,50,198 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है।

Advertisement

Related posts

Airports in India set for mammoth coronavirus screening exercise

Admin

स्कूलों के बाद कॉलेजों में जाने वाले युवाओं के साथ अधेड़ और बुजुर्ग भी लेंगे एडमिशन करेंगे पढ़ाई

News Times 7

Parrots get probability, use stats to make choices

Admin

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़
%d bloggers like this: