News Times 7
आतंकटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

3 सप्‍ताह में दूसरी बार जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ में आतंकियों का सेना की गाड़ी पर हमला

नई दिल्‍ली. जम्‍मू कश्‍मीर के पुंछ सेक्‍टर में शुक्रवार को भारतीय सेना के वाहन पर आतंकियों द्वारा हमला किए जाने की घटना सामने आई है. शुक्रवार शाम पुंछ जिले के खनेतर क्षेत्र में आतंकवादियों ने सेना के वाहनों पर घात लगाकर हमला किया. जिसके बाद जवानों को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी. अभी तक किसी के घायल होने या मौत की कोई रिपोर्ट सामने नहीं है. फिलहाल गोलीबारी जारी है. इलाके को खाली कराकर सेना सर्च ऑपरेशन चल रही है. अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि दूसरी तरफ कितने आतंकी छुपे हुए हैं

खबरों के मुताबिक, पुंछ में सड़क के पास स्थित एक पहाड़ी से दो राउंड फायरिंग सेना की गाड़ी पर की गई. इस घटना में सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. रिपोर्ट्स की मानें तो पीर पंजाल रेंज के अंतर्गत राजौरी और पुंछ सेक्‍टर 2003 से आतंकवाद से मुक्त थे लेकिन अक्टूबर 2021 के बाद से यहां बड़े हमले फिर से शुरू हो गए हैं. पिछले सात महीनों में, अधिकारियों और कमांडो सहित 20 भारतीय सैनिक यहां मारे जा चुके गए हैं. पिछले दो वर्षों में इन क्षेत्रों में कार्रवाई में 35 से अधिक सैनिक मारे गए हैं.

पिछले तीन हफ्तों में इस क्षेत्र में सेना पर यह दूसरा आतंकी हमला है. इससे पहले राजौरी के डेरा की गली में दो सैन्य वाहनों पर घात लगाकर किए गए हमले में चार सैनिक मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए थे. आज शाम सेना के वाहनों पर हमला पहले हमले की जगह से करीब 40 किलोमीटर दूर हुआ है

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

24 से 48 घंटों में मोदी कैबिनेट में हो सकता है बड़ा बदलाव, दिल्ली दरबार में लगने लगा बड़े नेताओ का जमावड़ा

News Times 7

17 नवंबर तक महाराष्ट्र में खसरे के 500 से ज्यादा मामले हुए दर्ज

News Times 7

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दूसरी बार महाभियोग प्रस्ताव पारित

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़