News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

ठगी का नया पैतरा,ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब कार्ड बनाने के नाम पर कई लोग ठगी के हुए शिकार

नवादा. बिहार के नवादा में अनोखा मामला सामने आया है. नवादा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरमा गांव से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग भोले भाले लोगों से ठगी करने का काम करते थे. हालांकि मुख्य आरोपी मुन्ना कुमार अभी भी फरार है.

नवादा पुलिस उपाधीक्षक कल्याण आनंद ने बताया कि नवादा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरमा गांव स्थित मुन्ना प्रसाद के घर के समीप बगीचे में 25 से 30 की संख्या में अपराधी लोगों से ठगी को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस को आता देख

अपराधी भागने लगे, जिसमें से आठ अपराधियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. सभी अपराधी ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब कार्ड बनाने के लिए लोगों से ठगी करते थे. महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के नाम पर उनसे रजिस्ट्रेशन और प्रोसेसिंग फी के नाम पर ठगी का काम करते थे. इसी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया. सभी गिरफ्तार अपराधी गुरमा गांव के ही रहने वाले हैं.

Advertisement

कल्याण आनंद ने बताया, ‘आठ लोग गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपियों ने बताया कि ये लोग ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब कार्ड के नाम पर ठगी करते थे. लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन दिए जाते थे. जो लोग बहकावे में आ जाते थे, उनसे रजिस्ट्रेशन और प्रोसेसिंग के नाम पर वसूली की जाती थी. शुरुआत में 750 रुपये लिया जाता था,फिर स्पेशल चार्ज के नाम पर पांच हजार से बीस हजार रुपये लिए जाते थे.’

कल्याण आनंद ने बताया, ‘आरोपियों के पास से 9 मोबाइल, एक प्रिंटर मिला.आरोपियों के मोबाइल में बहुत सा डेटा है जिसका इस्तेमाल आरोपी ठगी के लिए करते थे. कुल 26 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. अभी 18 लोग फरार हैं जिसमें मुख्य आरोपी मुन्ना कुमार भी शामिल है.’

Advertisement
Advertisement

Related posts

उलटी पडी पुतिन की चाल प्राईवेट आर्मी वैगनर ग्रुप ने पुतिन के ही खिलाफ खोला मोर्चा

News Times 7

प्रतापगढ़ में राजा भैया का जलवा बरकरार ,अपने-अपने गढ़ में हारी सपा और भाजपा

News Times 7

सावन की पहली सोमवारी के दिन बिहार में बड़ा हादसा ,भगदड़ में दो महिलाओँ की मौत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़