News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

भारतीय जनता पार्टी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए चेहरों को सीएम पद की देगी जिम्मेदारी

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए चेहरों को सीएम पद की जिम्मेदारी देगी. बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी किसी पुराने सीएम को दोबारा सीएम की कुर्सी पर बैठाने के मूड में नहीं है. बता दें कि इन तीनों राज्यों में हुए हालिया विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किया है. हालांकि सूत्र ने बताया कि पार्टी ने केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर यह चुनाव लड़ा था

सूत्र बताते हैं कि तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री पद के लिए नाम तय हो चुके हैं और बीजेपी ने आधिकारिक तौर पर चुने गए उम्मीदवारों पर अपनी मुहर लगा दी है. हालाँकि, आधिकारिक घोषणा की प्रत्याशा बढ़ने के साथ, राजनीतिक अटकलें बढ़ रही हैं. छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को मुख्यमंत्री पद का संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है. आधिकारिक घोषणा अभी भी लंबित है.

2024 का लोकसभा चुनाव और भविष्य के नेतृत्व पर ध्‍यान
सूत्र बताते हैं कि पार्टी ने इन फैसलों का मजबूती से समर्थन किया है. 2024 के लोकसभा चुनाव और भविष्य के नेतृत्व को ध्यान में रखते हुए, पार्टी का लक्ष्य ऐसे मुख्यमंत्रियों को नियुक्त करना है जो उनके दृष्टिकोण के अनुरूप हों. इसके साथ ही, तीनों राज्यों में डिप्‍टी सीएम की नियुक्ति भी जल्द ही होने वाली है. सूत्रों का कहना है कि भाजपा रणनीतिक रूप से भविष्य की योजना बना रही है.

Advertisement

शिवराज सिंह, वसुंधरा राजे और रमन सिंह तीनों पर लगी हैं निगाहें
बता दें कि एमपी की कमान जहां शिवराज सिंह चौहान के हाथ में हैं, वहीं वसुंधरा राजे राजस्थान और रमन सिंह छत्तीसगढ़ में सीएम की कुर्सी संभाल चुके हैं. इन तीनों ही वरिष्ठ नेताओं ने विधानसभा चुनाव में विजय हासिल की थी, जिसके बाद से सीएम पद पर उनकी प्रबल दावेदारी मानी जा रही थी. हालांकि बीजेपी सूत्रों ने कहा कि जब पार्टी नेतृत्व अपने मुख्यमंत्रियों को चुनता है तो पीढ़ीगत बदलाव से इनकार नहीं किया जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि नए सीएम चयन 2024 के आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

भारत के ये पांच बड़े लोन डिफॉल्‍टर जिसने बैंकों के 59,000 करोड़ रुपये का लगाया चपत, कुल कितना हुआ बैंको का नुक्सान जानिये ?

News Times 7

पेगासस जासूसी मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जांच आयोग का गठन करने की घोषणा की

News Times 7

वन्य जीव प्रेमी पीराराम को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय शाइनिंग वल्र्ड कंपेशन अवार्ड, मेनका गांधी के बाद दूसरे भारतीय…

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़