News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

श्रेयस अय्यर भारतीय टीम में बतौर उप कप्तान करेंगे वापसी

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे टी20 मैच में हराकर सीरीज में वापसी कर ली है. अब दोनों टीमों के बीच 1 दिसंबर को रायपुर में मुकाबला होना है. अगर ऑस्ट्रलिया फिर जीता तो वह सीरीज में 2-2 से बराबरी कर लेगा. भारतीय टीम ऐसा कभी नहीं चाहेगी. तय है कि भारत चौथा मैच जीतकर ही सीरीज अपने नाम करना चाहेगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर वापसी करने वाले हैं. हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि अय्यर टीम में किसकी जगह लेंगे

वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन टी20 मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था. उन्हें रेस्ट दिया गया था. लेकिन चौथे और पांचवें मैच के लिए घोषित टीम में श्रेयस अय्यर उप कप्तान हैं. वे फॉर्म में भी हैं. ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी तय है. अय्यर जो हमेशा मिडिलऑर्डर में खेलते हैं, पहली नजर में उनकी जगह यहीं बनती है. अगर ऐसा होता है तो अय्यर को तिलक वर्मा की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. रिंकू सिंह नए फिनिशर बनकर उभरे हैं और ऐसा लगता नहीं कि भारतीय टीम उनकी जगह से कोई छेड़छाड़ करेगी

अगर टीम इंडिया श्रेयस अय्यर को टॉप-4 में बैटिंग कराना चाहे तो फिर उसके लिए टॉप-3 में किसी एक बैटर को रेस्ट दिया जा सकता है. भारत के लिए इस सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर रहे हैं. ईशान किशन तीसरे नंबर पर खेल रहे हैं. ऋतुराज पिछले मैच में शतक बनाया है. ईशान किशन सीरीज में 2 तेजतर्रार अर्धशतक लगा चुके हैं. यशस्वी ने भी दूसरे मैच में फिफ्टी मारी थी. ये तीनों ही खिलाड़ी अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए अहम हैं. ऐसे में लगता यही है कि टीम मैनेजमेंट तो चाहेगा कि इन तीनों को और मौके मिलें. ऐसे में अय्यर को चौथे या पांचवें नंबर पर ही खेलने को कहा जा सकता है

Advertisement

भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथे टी20 मैच में दीपक चाहर की भी वापसी हो सकती है. दीपक चाहर को सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए ही टीम में शामिल किया गया है. पिछले मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 68 रन लुटा दिए थे. यह टी20 क्रिकेट में भारत के किसी भी गेंदबाज का सबसे खराब प्रदर्शन है.

भारतीय टीम (चौथे-पांचवें मैच के लिए): सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक चाहर, मुकेश कुमार, आवेश खान

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

द‍िल्‍ली के सीएम अरव‍िंद केजरीवाल ने आज व‍िधायकों और न‍िगम पार्षदों की बुलाई बैठक

News Times 7

कांग्रेस और राजद के कलह को ख़त्म करने के प्रयास में सोनिया गाँधी ,लालू प्रसाद को किया फोन जानिये हुआ क्या

News Times 7

मायावती शासन की अनियमितताओं पर शुरू होगी कार्रवाई

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़