News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

छपरा में नहीं थम रहा मौत का सिलसिला,जहरीली शराब से हुई मौत तो कही दिनदहाड़े गोली मारकरअपराधियों ने मुखिया प्रत्याशी व प्रॉपर्टी डीलर की की हत्या

सारण. छपरा में जहरीली शराब से हो रही मौतों के बीच जिले के रिविलगंज में अपराधियों ने मुखिया प्रत्याशी व प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. गोली उनके सिर में मारी गई, जिसके बाद परिवार वाले आननफानन में उन्हें लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिवार वालों ने अस्पताल में जमकर तांडव मचाया. अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों के साथ मरीजों के परिजनों एवं नर्सों तक की पिटाई कर दी गई. मृतक जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी स्व जमादार महतो का 45 वर्षीय पुत्र गोरख महतो बताया गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज गोरख महतो देवरिया गांव स्थित घर के समीप अखबार पढ़ रहे थे. तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनके समीप पहुंच सिर में गोली मार दी. जब तक लोग समझ पाते तबतक अपराधी फरार हो गये. जिसके बाद परिजन उन्हें उठाकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर अरविंद कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिजनों में चीख पुकार मच गई.शराब से हो रही मौतों के बीच छपरा में खूनी खेल, दिनदहाड़े मुखिया प्रत्याशी  की गोली मारकर हत्या - Newshindi247 Show All Letest Today Hindi News

वहीं परिजनों का आक्रोश अस्पतालकर्मियों पर ही टूट पड़ा. जिसके बाद चिकित्सक ईमरजेंसी वार्ड से भाग खड़े हुए और आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल के कर्मचारियों की पिटाई शुरू कर दी. यहां तक की नर्सों तक को पीटा गया. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की सूचना पर भगवान बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर मामला शांत हुआ. डीएसपी एमपी सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है अपराधियों को जल्द ही पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

Related posts

कोलनगरी धनबाद के आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग, 13 की हुई मौत रेस्क्यू जारी

News Times 7

जानिए फरवरी मा​​​ह में कितने दिन है विवाह और गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त

News Times 7

आठ लोगों की हत्या का आरोपी भाजपा नेता का बेटा आशीष मिश्रा ने किया सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की थी जमानत

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़