News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

पंजाब में कांग्रेस से भाजपा के शरण में आये 4 नेताओं को गृह मंत्रालय ने दी X कैटेगरी की सुरक्षा, जानें सभी के नाम

नई दिल्ली: पंजाब में हाल ही में कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले चार नेताओं को केंद्र सरकार की ओर से सुरक्षा प्रदान की गई है. पंजाब में बलबीर सिंह सिद्धु और अमरजीत सिंह टिक्का समेत भाजपा के चार नेताओं को गृह मंत्रालय ने एक्स कैटेगरी की सुरक्षा दे दी है. इन नेताओं की जान को खतरा बताया जा रहा है. यही वजह है कि आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है.

जानें भाजपा के किन चार नेताओं को मिली एक्स कैटेगरी की सुरक्षा

1. पूर्व पंजाब कैबिनेट के मंत्री बलबीर सिंह सिद्धु

Advertisement

2. गुरप्रीत सिंह कांगा, पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री

3. जगदीप सिंह नकाई, पूर्व विधायक

4. अमरजीत सिंह टिक्का

Advertisement

इन सभी को वाई कैटेगरी के तहत सीआरपीएफ के जवानों का कवर दिया जाएगा. यहां बताना जरूरी है कि ये चारों नेता हाल ही में कांग्रेस को छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. इसके बाद इन चारों नेताओं की जान को खतरा बताया गया. आईबी को ऐसी रिपोर्ट मिली थी कि इन नेताओं पर कभी भी हमला हो सकता है. यही वजह है कि एजेंसी ने इन्हें X कैटेगरी की सुरक्षा देने की सिफारिश की और केंद्र सरकार ने उस पर मुहर लगा दी.

बता दें कि इससे पहले अक्टूबर महीने में केंद्र सरकार ने पंदाब के 5 भाजपा नेताओं को सुरक्षा प्रदान की थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब के पांच बीजेपी नेताओं की जान के खतरे को देखते हुए वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी थी. ये सभी नेता पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे. जिनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी, वे हैं पूर्व सांसद अमरीक सिंह अलीवाल, पूर्व विधायक हरजिंदर सिंह ठेकेदार, पूर्व विधायक हरचंद कौर, पूर्व विधायक प्रेम मित्तल और कमलदीप सैनी.

Advertisement
Advertisement

Related posts

ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की शर्मनाक हार 9 विकेट से कंगारुओं ने रौंदा

News Times 7

400 करोड़ रुपये के सिटी बैंक घोटाले के कथित मास्टरमाइंड शिवराज पुरी की हुई मौत

News Times 7

आजादी के इतिहास की पूरी बात बताने आ रहे हैं ,महेश मांजरेकर लेकर फिल्म वीर सावरकर

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़