News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़रेप

कठुआ गैंगरेप और हत्या के आरोपी को सुप्रीम कोर्ट ने नाबालिग मानने से किया इनकार

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कठुआ गैंगरेप और हत्या मामले के आरोपी के आरोपी को नाबालिग मानने से इनकार रकर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि कठुआ में आठ साल की बच्ची से सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या के सनसनीखेज मामले का आरोपी नाबालिग नहीं है और अब उसके खिलाफ वयस्क यानी बालिग के तौर पर नए सिरे से मुकदमा चलाया जा सकता है.

सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि वैधानिक सबूत के अभाव में किसी अभियुक्त की उम्र के संबंध में चिकित्सकीय राय को ‘दरकिनार’ नहीं किया जा सकता. जस्टिस अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला की पीठ ने कहा, ‘अभियुक्त की आयु सीमा निर्धारित करने के लिए किसी अन्य निर्णायक सबूत के अभाव में चिकित्सकीय राय पर विचार किया जाना चाहिए … चिकित्सकीय साक्ष्य पर भरोसा किया जा सकता है या नहीं, यह साक्ष्य की अहमियत पर निर्भर करता है

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कठुआ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) और उच्च न्यायालय के आदेशों को रद्द कर दिया. इन आदेशों में कहा गया था कि मामले के समय आरोपी शुभम सांगरा नाबालिग था और इसलिए उस पर अलग से मुकदमा चलाया जाना चाहिए. न्यायमूर्ति पारदीवाला ने फैसला सुनाते हुए कहा, ‘हम सीजेएम कठुआ और उच्च न्यायालय के फैसलों को दरकिनार करते हैं और फैसला सुनाते हैं कि अपराध के समय आरोपी नाबालिग नहीं था

Advertisement

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के कठुआ गांव में बच्ची से 2019 में बलात्कार किया गया था. एक विशेष अदालत ने जून 2019 में इस मामले में तीन लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और सबूत नष्ट करने को लेकर तीन पुलिस अधिकारियों को पांच साल कैद का दंड दिया गया था, लेकिन सांगरा के खिलाफ मुकदमे को किशोर न्याय बोर्ड में स्थानांतरित कर दिया गया था

Advertisement

Related posts

भाजपा नेता डॉ संजय जायसवाल का बड़ा दावा- बिहार में कई स्लीपर सेल एक्टिव, हर जिले में टेरर मॉड्यूल

News Times 7

हिमाचल में विधानसभा के बाहर खालिस्तानी झंडे लगाए जाने पर बोले सिसोदिया भाजपा इधर गुंडे को बचा रहे हैं और उधर खालिस्तानी झंडे लगाकर चले गए.

News Times 7

अलीगढ़- जेएनयू में सेक्स स्कैंडल चलाते हैं खुल्लम खुल्ला राहुल और दीपिका भी जाते है वहाँ जानिये किस भाजपा के मंत्री ने कह ऐसा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़