News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़

स्टेट बैंक ने दिया अपने ग्राहकों को बड़ा झटका, अब चुकाना होगा ज्यादा ब्याज दर

नई दिल्ली. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है. बैंक ने अलग-अलग अवधि के मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) में 15 बेसिस प्वाइंट यानी 0.15 फीसदी की बढ़ोतरी की है. अब बैंक से लोन लेना महंगा हो जाएगा. बैंक की नई दरें 15 नवंबर, 2022 से लागू हो गई हैं.

बढ़ जाएगी आपकी ईएमआई
एमसीएलआर में बढ़ोतरी के साथ टर्म लोन पर ईएमआई बढ़ने की उम्मीद है. ज्यादातर कंज्यूमर लोन एक साल के मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट के आधार पर होती है. ऐसे में एमसीएलआर में बढ़ोतरी से पर्सनल लोन, ऑटो और होम लोन महंगे हो सकते हैं

एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, बैंक ने एक साल की एमसीएलआर को 0.10 फीसदी बढ़ाकर 8.05 फीसदी कर दिया है. अभी तक यह 7.95 फीसदी थी. 2 साल और 3 साल की एमसीएलआर को भी 0.10 फीसदी बढ़ाकर क्रमश: 8.25 फीसदी और 8.35 फीसदी किया गया है. एक माह और तीन महीने की एमसीएलआर को 0.15 फीसदी बढ़ाकर 7.75 फीसदी कर दिया गया है. 6 माह की एमसीएलआर 0.15 फीसदी बढ़ाकर 8.05 फीसदी और एक दिन की 0.10 फीसदी बढ़ाकर 7.60 फीसदी की गई है

Advertisement
Advertisement

Related posts

देश के पांच टॉप रेलवे स्‍टेशन, जहां आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि यह एयरपोर्ट तो नहीं!

News Times 7

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में कोहरे के चलते हुआ एक बड़ा हादसा

News Times 7

भास्कर एक्सप्लेनर:लव जिहाद पर बहसः देश के 9 राज्यों में धर्म परिवर्तन रोकने का कानून; पाक में ऐसा करने पर उम्रकैद तक

Admin

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़