News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

गुजरात चुनाव से पहले केजरीवाल का दावा, कांग्रेस को मिलेंगी 5 से भी कम सीटें

अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सीएम चेहरा घोषित करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस को पांच से भी कम सीटें मिलेंगी. केजरीवाल इंडिया टुडे मीडिया कॉन्क्लेव में बोल रहे थे. केजरीवाल ने अगले महीने होने वाले चुनावों से पहले अपने प्रतिद्वंद्वी की संभावनाओं को कम बताते हुए सवालिया लहजे में कहा ‘कांग्रेस को कौन गंभीरता से लेता है

अरविंद केजरीवाल ने कहा ‘गुजरात के लोगों को बदलाव की जरूरत है. अगर लोग बदलाव नहीं चाहते तो हमें यहां अच्छा रिस्पांस नहीं मिलता. हमें 30 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. हमने पंजाब में सरकार बनाई. गुजरात में भी कुछ अलग है.’ उन्होंने कहा कि गुजरात में आप दूसरे नंबर पर है और कांग्रेस को यहां 5 से भी कम सीटें मिलेंगी.

चुनावी सर्वे में बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट
‘एनडीटीवी’ के एक कार्यक्रम में उन्होंने भाजपा की संख्या का अनुमान लगाने से इनकार कर दिया था. इससे पहले एबीपी न्यूज – सी-वोटर के एक चुनाव पूर्व सर्वेक्षण ने सत्तारूढ़ भाजपा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में एक बार फिर जीत की भविष्यवाणी की. सर्वे के मुताबिक लगभग 23,000 लोगों से पूछे गए सवालों में से आधे से अधिक ने कहा कि उन्होंने भाजपा को वोट देने की योजना बनाई है. बीस प्रतिशत ने आप का और 17 प्रतिशत ने कांग्रेस का समर्थन किया

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने इसुदान गढ़वी को बनाया है गुजरात सीएम फेस
अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने शुक्रवार को पूर्व टीवी न्यूज एंकर और सामाजिक कार्यकर्ता इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया है. इसी तरह से केजरीवाल ने पंजाब में भगवंत मान को सीएम चेहरे के रूप में नामित किया था. जिसमें उन्हें सफलता मिली और वहां आप सरकार बनाने में कामयाब रही

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

बिहार मे फिर एक बार नितीश कुमार, एनडीए को पूर्ण बहुमत

News Times 7

शर्त के साथ केन्द्र को भेजे सुझाव मे सीबीएसई की परिक्षा पर राज्यो की मंजूरी, केन्द्र के निर्णय का इंतजार.. विडीयो

News Times 7

22 जनवरी को अयोध्या स्थित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से रोकने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़