News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

कौन हैं पत्रकार इसुदान गढ़वी जिन्हें AAP ने बनाया गुजरात चुनाव में अपना CM फेस

अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजते ही भाजपा के साथ ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने वोटरों को प्रभावित करने ताकत झोंकनी शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी की तरफ से गुजरात में इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया गया है. पार्टी स्तर पर कराए गए सर्वे में गढ़वी को सबसे ज्यादा समर्थन मिला था. इसी के बाद अरविंद केजरीवाल ने की इसुदान गढ़वी के नाम की घोषणा कर दी

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम से लड़ने का दावा कर रही है. इसी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने सीएम के उम्मीदवार के लिए जनता से राय मांगी थी. इसमें 16 लाख 48 हजार 500 लोगों के सुझाव आये, जिसमें 73 फीसद लोगों ने इसुदान गढ़वी के नाम का सुझाव दिया.

कौन हैं इसुदान गढ़वी?पेशे से पत्रकार रहे 40 साल के इसुदान गढ़वी फिलहाल आम आदमी पार्टी में राष्ट्रीय संयुक्त सचिव का पद संभाल रहे हैं और गुजरात में पार्टी के बड़े चेहरों में से एक हैं. राजनीति में आने से पहले गढ़वी गुजरात के सक्रिय पत्रकार थे. 2015 में वे गुजराती मीडिया के सबसे युवा चैनल हेड के रूप में वीटीवी से जुड़े. जहां उन्होंने महामंथन नाम का शो शुरू किया. इस शो के जरिए इसुदान गुजरात में लोगों के घर घर पहुंचे और अपनी पहचान स्थापित की

Advertisement

जामनगर जिले के पिपलिया गांव में जन्मे, पिता हैं किसान
इसुदान गढ़वी पत्रकारिता छोड़कर 21 जून 2021 को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. इसुदान जन्म 10 जनवरी 1982 को जामनगर जिले के पिपलिया गांव में एक साधारण चारण परिवार में हुआ था. पिता खेराजभाई खुद किसान हैं और पूरा परिवार भी खेती से जुड़ा हुआ है.

Advertisement

Related posts

यूपी -शपथ ग्रहण से पहले के चार गांवों में चला बाबा का बुलडोज़र, करोड़ो की सरकारी जमीन कराई गई खाली,करवाई जारी

News Times 7

बिहार की हौट सीट पर जुबानी जंग ,परशुराम संत तो संजय शराबी कैसे?

News Times 7

सुप्रीम कोर्ट ने सिविल सेवा परीक्षा में केंद्र कोआयु सीमा पर एक बार फिर से राहत देने का विचार करने को कहा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़