News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

योगीराज में सरकारी स्कूल में कमरा बंद में 150 बच्चों को लगाई जबरन वैक्सीन, 50 की बिगड़ी तबीयत

अलीगढ़. स्वास्थ्य विभाग और स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही का एक मामला सामने आया है. सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले लगभग 150 बच्चों को स्कूल का गेट बंद करने के बाद जबरन वैक्सीन की डोज लगा दी गई.  वैक्सीन की डोज लगने के बाद लगभग 50 से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया गया है. परिजनों का आरोप है कि बिना हमारी अनुमति के बच्चों को वैक्सीन क्यों लगाई गई, वहीं बच्चों की मानें तो उनका कहना है कि उनके साथ मारपीट की गई और उसके बाद वैक्सीन की डोज लगाई गई, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई,

अलीगढ़ के थाना दादों इलाके के नाई के नगला प्राथमिक विद्यालय का यह मामला है. यहां पर 150 बच्चों को स्कूल का गेट बंद करने के बाद जबरन वैक्सीन लगाई गई तो लगभग 50 बच्चों की अचानक तबीयत खराब हो गई. उन्हें आनन-फानन में छर्रा इलाके की सीएससी में भर्ती कराया गया है.

Sri Lanka's militarized vaccine drive for Jaffna students | Tamil Guardian

Advertisement

बच्चों का आरोप है कि स्कूल के टीचरों ने जबरन बच्चों को कमरे में बंद कर उनकी पिटाई की. उसके बाद डोज लगा दी गई. डोज लगने के बाद अधिकतर बच्चों को उल्टी दस्त और तेज बुखार आने लगा, जिसके बाद परिजनों द्वारा अपने बच्चों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराय. वहीं परिजनों की मानें तो उनका आरोप है कि बच्चों को डोज लगाने की जानकारी स्कूल प्रशासन द्वारा नहीं दी गई और ना ही डॉक्टर ने इस बारे में बताया.More Sri Lankan soldiers in schools - Militarised vaccine drive for Mannar  students | Tamil Guardian

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामअवतार यादव ने बताया के थाना दादों क्षेत्र के नई के नगला के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में 150 बच्चों को स्कूल की किबाड़ बाद करने के बाद जबरन वैक्सीन की डोज लगाई गई थी. इसके बाद बच्चों की तबीयत खराब हुई जिन्हें तत्काल उपचार के लिए स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है. यह बड़ी लापरवाही स्कूल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की है. अधिकारियों को संज्ञान लेकर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement

Related posts

नवाब मलिक ने अदालत से अवमानना याचिका खारिज करने की अपील की

News Times 7

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आप और कांग्रेस के संगठन विस्तार का कितना होगा असर?

News Times 7

पटना के इंजीनियरिंग के एक छात्र ने साईकिल से नाप दी 1700 KM की दूरी ,पटना से पंहुचा पकिस्तान

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़