News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़हादसा

बिहार के श्रावणी मेला में बड़ा हादसा ,पागल कुत्‍ते ने 4 दर्जन से ज्‍यादा कांवरियों को काटा

मुंगेर. बिहार के मुंगेर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक पागल कुत्‍ते ने 4 दर्जन से ज्‍यादा कांवरियों को काट लिया. इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. घायलों में से कुछ कांवरिया गंभीर रूप से जख्‍मी हो गए. कांवरियों को कुत्‍ता काटने की सूचना मिलते ही सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिये अनुमंडल अस्‍पताल (तारापुर) लाया गया. यहां प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्‍टर बीएन सिंह के नेतृत्‍व में सभी मरीजों का इलाज किया गया. बता दें कि सभी कांवरिया सुल्‍तानगंज स्थित गंगा घाट से गंगाजल लेकर देवघर स्थित बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने जा रहे थे. इसी दौरान तारापुर में पागल कुत्‍ते द्वारा कांवरियों को काटने की घटना हुई.पागल कुत्ते ने 1 किमी में 11 लोगों को काटा | Mad dog bites 11 people in 1  km - Dainik Bhaskar

जानकारी के अनुसार, सावन की सोमवारी होने के चलते बड़ी तादद में लोग गंगाजल लेकर बाबा वैद्यनाथधाम की ओर कूच किए थे. अहले सुबह 4 दर्जन से ज्‍यादा कांवरियों को पागल कुत्‍ते ने काट लिया. इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि स्थानीय ग्रामीण और दुकानदार को भी कुत्ते ने अपना शिकार बनाया. कुत्ते के शिकार सभी मरीजों को एंबुलेंस से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल तारापुर लाया गया. जहां इलाज के बाद सभी की हालत बेहतर बताई गई है.पागल कुत्ते के काटने पर युवक ने खोया दिमागी संतुलन, जानवरों जैसी हरकतें देख  परिजन हैरान | The young man lost his brain balance after being bitten by a  mad dog, the

इस बाबत अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. बीएन सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह तकरीबन 5 बजे कांवरिया मार्ग में कांवरियों के चिकित्सीय सेवा के लिए लगाए गए अस्‍थाई स्‍वास्‍थ्‍य शिविर में तैनात कर्मचारियों को पागल कुत्‍ते द्वारा कांवरियों को काटे जाने की सूचना मिली थी. जानकारी मिलते ही कुत्ते के शिकार सभी कांवरियों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल भेजने को कहा गया. आधे घंटे के करीब सभी कांवरिया को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज किया गया.पागल कुत्‍ते ने 4 दर्जन से ज्‍यादा कांवरियों को काटा, कई गंभीर रूप से  जख्‍मी - JARA News

Advertisement

कुत्ते के शिकार कुछ कांवरिये बुरी तरह जख्मी हो गए थे. सभी को एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई. इसके बाद इलाज किया गया. सुबह 7:30 बजे सभी कांवरियों को एंबुलेंस से वापस भेज दिया गया. कुछ कांवरियों का इलाज अस्थाई स्वास्थ्य शिविर में भी किया गया. कांवरियों ने बताया कि पागल कुत्ता द्वारा अचानक से हमला कर दिया गया था. कांवरियों ने जिला प्रशासन से कुत्‍तों को कांवरिया पथ से दूर रखने का आग्रह किया है.

Advertisement

Related posts

छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले को लेकर दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हाईलेवल मीटिंग

News Times 7

आरा मे वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव 2023 को भव्य एवं तरिके से मनाने के लिए जिला पदाधिकारी, भोजपुर की अध्यक्षता में हुई

News Times 7

राज्यसभा मे सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए विपक्षी दलों के 34 सदस्यो को किया निलंबित

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़