News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

सरकारी स्कुल के मिड-डे मील खाने से 15 बच्चे हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार, स्कूल छोड़कर शिक्षक हुए फरार

मोतिहारी. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में मिलावटी सामान से बना मध्यान भोजन यानी मिड-डे मील (Mid Day Meal) खाने से 15 बच्चे बीमार हो गए. फूड पॉइजनिंग के शिकार इन सभी को पकड़ीदयाल के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज के बाद सभी लोग खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक पकडीदयाल प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय सिसहनी कन्या में विषाक्त भोजन खाने से रसोइया सहित दर्जनों बच्चे बीमार पड़ गए. एक साथ इतने छात्रों के बीमार पड़ने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही स्कूल में ग्रामीणों की भीड़ पहुच गयी. बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलते ही शिक्षक विद्यालय छोड़ फरार हो गए.मोतिहारी : मिड-डे मील खाकर 15 बच्चे पड़े बीमार, शिक्षक विद्यालय छोड़ कर फरार  - Lagatar

ग्रामीणों के द्वारा सूचना देने पर पकड़ीदयाल एसडीओ (SDO) कुमार रविंद्र ने सभी बच्चों को एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल पकडीदयाल भिजवाया. यहां डॉक्टरों ने बीमार बच्चों का इलाज किया. बताया जा रहा है कि विद्यालय में मिड डे मील में बने खाना को खाने के बाद बच्चों ने पेट में अचानक दर्द, उल्टी और चक्कर आने की शिकायत की. इसकी जानकारी होते ही शिक्षक स्कूल छोड़ फरार हो गए. विषाक्त भोजन खाने से रसोईया दीनानाथ सिंह, शिक्षक मंडल जी सहित 15 बच्चे बीमार हो गए जिन्हें पकड़ीदयाल अस्पताल में ही रखा गया है.Rajasthan: मिड-डे मील फिर बना जहर! खाना खाते ही उल्टी करने लगे बच्चे, 22  बच्चों को पहुंचाया गया अस्पताल | TV9 Bharatvarsh

बच्चों ने बताया कि विद्यालय में मिले खाना को खाने के बाद उन्हें उल्टी ओर सिर में दर्द होने लगा. बीमार रसोइया दीनानाथ सिंह ने बताया कि बच्चों को खाना देने के पहले उसने खुद बने खाना को चखा था, उसे तेल में गड़बड़ी महसूस हुई थी. वहीं, डॉक्टर ने कहा कि इलाज के बाद सभी छात्र खतरे से बाहर हैं.मिड-डे मील खाने से 15 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार, स्कूल छोड़कर फरार हुए  शिक्षक - food poisoning 15 students fell ill after eating mid day meal  nodmk8 – News18 हिंदी

Advertisement

पकड़ीदयाल के एसडीओ कुमार रविन्द्र ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसको दंडित किया जाएगा.

Advertisement

Related posts

भारत में घुसपैठ के लिए चीन ने चली नई चाल ,सीमा से सटे जमीनों पर अपने लोगो को बसाने की तैयारी में चीन, कानून पास

News Times 7

एक अप्रैल से बैंकों को ऑटो-डेबिट भुगतान तभी होगा जब ग्राहक देगा मंजूरी

News Times 7

गूगल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में ठप

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़