News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

दिनदहाड़े लूट गया पंजाब नेशनल बैंक ,बेखबर रही प्रशासन पांच की संख्या में रहे लुटेरे ग्राहक भी बने निशाना

बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 28 किनारे अवस्थित पंजाब नेशनल बैंक से बारह लाख इक्कीस हजार पांच सौ इक्वायन रूपए की राशि लूट ली है. साथ ही साथ अपराधियों ने बैंक में मौजूद ग्राहकों के भी रुपए लूट लिए हैं.पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक को बंधक बनाकर बड़ी लूट

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुल मिलाकर 5 की संख्या में हथियारबंद अपराधी पहुंचे और सर्वप्रथम शाखा प्रबंधक रामानुज कुमार को हथियार के बल पर बंधक बना लिया एवं इस लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया. लूट के क्रम में अपराधियों ने बैंक में मौजूद ग्राहकों के साथ मारपीट भी की है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटना की सूचना के बाद तेघड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.बेगूसराय में दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक लूट ले गए लुटेरे, ग्राहक भी बने  शिकार - QA India News

अब सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान करने के बाद पुलिस जल्द ही गिरफ्तारी का दावा कर रही है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में बेगूसराय जिले में लूट, हत्या जैसी बड़ी वारदातों के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें अधिकांश मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं. इसलिए कहीं न कहीं पुलिस पर एक सवालिया निशान ही खड़ा हो रहा है और कहा जा सकता है कि बेगूसराय में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और अपराधियों के मन से पुलिस का भय बिल्कुल ही समाप्त हो चुका है.बेगूसराय में दिनदहाड़े हथियार के बल पर पंजाब नेशनल बैंक से 13 लाख की लूट,  लोगों में दहशत का माहौल..

Advertisement
Advertisement

Related posts

आरजेडी ने उतारी दलित नेताओं की फौज

News Times 7

मध्यप्रदेश मे कमल खिलने के आसार, कमलनाथ की डूब सकती हैं नईयां

News Times 7

जानिए क्या कहती हैं आज के दिन की आपकी राशि?

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़