News Times 7
Other

पंजाब की आप सरकार ने भ्रष्टाचार पर की फिर से एक बड़ी चोट ,मंत्री सहित सहयोगियों को कराया गिरफ्तार

नई दिल्ली. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सख्त रवैया अपनाने के वादे के साथ पंजाब की सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार ने पहली बड़ी कार्रवाई की है. पंजाब के विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के आरोप में एक पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब के विजिलेंस ब्यूरो ने पंजाब के पूर्व वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. साधु सिंह पर आरोप है कि उसने खैर के पेड़ का परमिट जारी करने,अधिकारियों के तबादले, विभागीय समानों की खरीदारी और एनओसी जारी करने में सहयोगियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार किया.भ्रष्टाचार के आरोप में पंजाब के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत गिरफ्तार-Former Punjab minister Sadhu Singh Dharamsot arrested on corruption charges | News24

डीएफओ ने खोला भ्रष्टाचार का राज
विजिलेंस ब्यूरो ने इससे पहले पिछले सप्ताह मोहाली से एक डीएफओ (district forest officer ) को गिरफ्तार किया था. डीएफओ ने इस भ्रष्टाचार का खुलास करते हुए बताया था कि कैसे साधु सिंह धर्मसोत ने एक सिंगल पेड़ काटने के लिए घूस लिया करते थे. डीएफओ से विजिलेंस विभाग को कई जानकारी हासिल हुई है जिसके आधार पर साधु सिंह को गिरफ्तार किया गया है.Punjab के पूर्व वन मंत्री साधू सिंह धरसोत हुए गिरफ्तार... घोटाले के है आरोप

कई और गिरफ्तारियां होंगी
सूत्रों के मुताबिक डीएफओ और पूर्व मंत्री के बीच भ्रष्टाचार को लेकर सीधा संबंध है. उन पर 25,000 से अधिक पेड़ों की अवैध कटाई में शामिल होने का आरोप भी लगाया गया है. इस मामले में एक पंजाबी भाषा के अखबार के रिपोर्टर को भी गिरफ्तार किया गया है. मंत्री के खिलाफ प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट और आईपीसी की धारा सेक्शन 120 बी के तहत मुकदमा दायर किया गया है. साधु सिंह की गिरफ्तारी के बाद कई और गिरफ्तारियां होने की आशंका है. विजिलेंस ब्यूरो द्वारा दायर एफआईआर तीन महीनों के लिए वन मंत्री बने पूर्व मंत्री संगत सिंह गिलजियन का भी नाम है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

स्नान दान उत्तरायण का पर्व आज, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व सिर्फ न्यूज़ टाइम 7 पर

News Times 7

हादसों के साथ शुरू हुआ नया साल का पहला दिन, माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ से 12 श्रद्धालुओं की मौत

News Times 7

जब सरकार नहीं मानी मंदी, तो हम कैसे कहें कि देश में मंदी है नीति आयोग का भारत मे मंदी से इंकार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़