News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

औरंगाबाद में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत

औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड में जहरीली शराब से अब तक 12 लोगों मौत हो गई है. औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड में कई लोगों ने अपनी आंखों की रोशनी भी गंवा दी है. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों और नेताओं का दावा है कि मौतों की संख्या 20 से अधिक है. जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के अनुसार, राहत कार्य किए जा रहे हैं और कुछ लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.  बता दें कि बीते 22 मई को पहली बार जहरीली शराब से मौत का यह मामला तब सामने आया था जब रानीगंज गांव में 3 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद विभिन्न गांवों में एक के बाद एक मौत होते रहे और अब आधिकारिक रूप से यह आंकड़ा 12 तक पहुंच गया है. हालांकि, कई स्थानीय नेता व ग्रामीण दावा कर रहे हैं कि 20 अधिक लोगों ने इस त्रासदी में अपनी जान गंवाई हैBihar Poisonous Liquor: 11 Deaths In Aurangabad Five People Confirmed To  Drink Alcohol Death Number May Increase Ann | Bihar Poisonous Liquor:  औरंगाबाद में 11 मौतें, पांच लोगों में शराब पीने कीइसके साथ ही डीएम सौरभ जोरवाल तथा एसपी कांतेश कुमार मिश्र के द्वारा जगह-जगह पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.इस बीच मदनपुर प्रखंड के जिन गांवों में जहरीली शराब के संभावित सेवन के कारण लोगों की मृत्यु हुई है, उन सभी गांवों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सकीय सर्वे कराया गया. नकली शराब की आशंका के तहत कराये जा रहे सर्वे के क्रम में शराब से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं मनोवैज्ञानिक नुकसान और मृत्यु की आशंका के बारे में लोगों को जागरूक किया गया.बिहार में मौत बनकर नाचती शराब... औरंगाबाद और गया में मातम... 3 दिन 13  परिवार बेसहारा : bihar hooch tragedy zehrili sharab in gaya and aurangabad  9 in hospital 70 arrested - Navbharat Times

सर्वे के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि ग्राम बेरी के चार घरों में सर्वे के बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं पाई गई. वहीं, खिरियावां में सोलह घरों का सर्वे किया गया तो पता चला कि तीन लोगों का इलाज चल रहा है. ग्राम बरडी के एक व्यक्ति रामाशीष यादव के संबंध में जानकारी मिली कि इलाज हेतु उन्हें प्राइवेट अस्पताल में गया में भर्ती कराया गया है.नालंदा: जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत, मचा हड़कंप

दशवत खाप के रहने वाले पचास वर्षीय उमेश राम के संबंध में उनके परिजनों द्वारा बताया गया कि उनका इलाज चल रहा है, जबकि ग्राम परसा में तीस घरों का सर्वे किया गया; जहां कोई दिक्कत नहीं पाई गई. कटैया गांव में एक संभावित व्यक्ति के बारे में सूचना दी गई कि उनका इलाज चल रहा है. पड़रिया गांव में नौ लोग प्रभावित हुए हैं, जिनमें से दो लोगों का इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, गया में चल रहा है. वहीं शेष स्थानीय चिकित्सक से इलाज करा रहे हैं.औरंगाबाद :जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Advertisement

नोनियाडिह एवं पनवारा गांव में तीन संभावित लोग पाए गए जिनमें से एक का अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज, गया में इलाज चल रहा है तथा दूसरे का इलाज स्थानीय क्लीनिक में चल रहा है. दोनों की स्थिति ठीक बताई गई।साथ ही जिला स्तर से अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. किशोर कुमार के नेतृत्व मे चिकित्सकों की एक टीम के साथ स्टाफ नर्स, एएनएम एवं आशा के द्वारा चिकित्सकीय कैंप के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है.

Advertisement

Related posts

मास्क नहीं पहनने पर सबसे ज्यादा जुर्माना दिल्ली में, जानिए गुजरात, यूपी, राजस्थान, एमपी, बिहार में कितना है फाइन…

News Times 7

जानिए इजरायल पर हमास ने क्यों किया हमला, कहां-कहां दागे गए रॉकेट, अब तक किसके कितने लोग मरे?

News Times 7

3 नए क्रिमिनल लॉ बिल राज्‍यसभा में पास, जानिए क्या कुछ बोले गृह मंत्री अमित शाह ?

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़