News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

मुंगेर को दहलाने की साजिश हुई नाकाम ,जिला पुलिस बल सीआरपीएफ और एसएसबी के हत्थे चढ़ा हार्डकोर नक्क्सली

मुंगेर. मुंगेर जिला अंतर्गत नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार जिला बल और सीआरपीएफ, एसएसबी द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. मुंगेर में लगातार हार्डकोर नक्सलियों की गिरफ्तारी हो रही है. ताजा मामले में एसपी के निर्देश पर नक्सल प्रभावित पैसरा जंगल के पैसरा, बरी और मंझलीटांड में सी लेवल ऑपरेशन के तहत सीआरपीएफ के 207 कोबरा बटालियन और जिला पुलिस बल द्वारा कमांडेंट के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया.मुंगेर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सर्च ऑपरेशन में मिला तबाही का  जखीरा - munger police did anti naxal operation with ssb and crpf bramk –  News18 हिंदी

इस दौरान पहाड़ों की कंदराओं में नक्सलियों के द्वारा बनाए गए बंकरों में सर्च अभियान चलाकर पिस्टल, कारतूस, विस्फोटक, वॉकी-टॉकी, नक्सली साहित्य, मेडिसिन, दैनिक उपयोग की सामग्री, पोस्टर और कई नक्सलियों के द्वारा कोड वर्ड के साथ साथ लेवी के नाम पर वसूले गए रकम का डिटेल बरामद किया गया. इस मामले में एसपी जग्गू नाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया की नक्सल प्रभावित इलाकों में दो-दो सीआरपीएफ कैंप खुल जाने के बाद आज नक्सली काफी बैकफुट पर चले गए हैं और यही वजह है कि आज पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ काफी सफलता मिल रही है.मुंगेर से हार्डकोर नक्सली मुकेश खैरा गिरफ्तार, मुखिया हत्याकांड समेत कई केस  में थी तलाश - munger police arrested hard core naxal mukesh khaira bramk –  News18 हिंदी

एएसपी अभियान कुणाल कुमार ने बताया की कल तक जहां नाक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में जगह तक जाने में परेशानी होती थी पर अब नक्सलियों के गढ़ में ही कैंप खुल जाने से आज नक्सली इलाके को छोड़कर फरार हैं, साथ अब आदिवासियों के द्वारा भी खुल के पुलिस का समर्थन किया जा रहा है. युवा आज नक्सलियों से दूरी बनाए हुए हैं और कहा जाये तो मुंगेर में नक्सलियों के दिन लद गए हैं.मुंगेर में सर्च अभियान के दौरान नक्सली गिरफ्तार - NEWSWING

Advertisement
Advertisement

Related posts

बुलडोजर वाले बाबा की बुलडोजरबाज अफसरों को हिदायत बोले- किसी गरीब की झोपड़ी-दुकान पर न चलाएं बुलडोजर

News Times 7

दिल्ली से गिरफ्तार, स्पेशल सेल ने पकड़ा खालिस्तान समर्थक दो संदिग्ध

News Times 7

अधूरे मानक और बिना मूलभूत सुविधाओं के चल रहे कोचिंग सेंटर पर लगेगा ताला ,न लगाने पर वसूला जाएगा मोटा जुर्माना

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़