News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को दिखाया फरसा ,बोले मेरे पास ‘फरसा’ है सुन ले खट्टर सरकार,जानिये क्या है मामला ?

हरियाणा आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने सीएम मनोहर लाल खट्टर की सरकार को चेतावनी दी है और कहा की मेरे पास ‘फरसा’ है सुन ले खट्टर सरकार दरसल यह मामला परावल गांव की जमीन को लेकर सरकार की ओर से मांगे गए डवलपमेंट चार्ज को लेकर नवीन जयहिंद खफा हैं. उनका कहना है कि हम सरकार की ओर से मांगे गए 8 करोड़ 86 लाख तो क्या आठ आना भी नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि यदि विकास को लेकर लैटर मिल गया तो जश्न का ऐलान होगा नहीं तो जंग का ऐलान होगा.CM खट्टर पर AAP नेता के विवादित बोल, कहा- ब्राह्मणों से मांगें माफी नहीं तो  कटेंगे हाथ - AAP Haryana President Naveen Jaihind Controversial Comment On Cm  Manohar Lal Khattar BJP NODTA – News18 हिंदी

यह मामला एक परावल गांव की एक जमीन को लेकर सामने आया है. 2009 में रोहतक के सेक्टर 26 के परावल गांव की 26 एकड़ 3 कनाल जमीन को गौड़ ब्राह्मणों ने परशुराम मंदिर स्कूल कॉलेज और अस्पताल के लिए दान में दिया था. 2009 से लेकर अब तक यहां किसी तरह का निर्माण नहीं हुआ है. इसके बाद बीती 24 अप्रैल को संबंधित विभाग की ओर से नोटिस आया कि जमीन के 8 करोड़ 86 लाख के डेवलपमेंट चार्ज को जमा करवाया जाए, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. इस बात को लेकर जयहिंद ने खट्टर सरकार को चेतावनी दी है कि अगर ब्राह्मणों की जमीन की तरफ देखने की गलती न करे. ब्राह्मण समाज सरकार के सामने हाथ जोड़ के नहीं सरकार के हाथ तोड़ के जमीन लेगी. सरकार को जमीन में उल्टा गाड़ देंगे और डंके की चोट पर परशुराम मंदिर, स्कूल कॉलेज और अस्पताल बनाएंगे.सीएम खट्टर अनिल विज को मेन्टल हॉस्पिटल में भर्ती कराएं या फिर आगरा भिजवाएं- नवीन  जयहिंद

इस जमीन पर निर्माण हर ​कीमत पर होगा
नवीन जय हिंद का कहना है कि इस जमीन पर निर्माण हर ​कीमत पर होगा. ब्राह्मण सरकार के आगे झुकेंगे नहीं और अपनी हक लेकर रहेंगे. साथ ही वे ​सरकार को किसी भी तरह का डेवलपमेंट चार्ज नहीं देंगे. बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद से नवीन जय हिंद ने इस्तीफा दे दिया था. जब उनसे आप में वापिसी को लेकर सवाल किया गया तो नवीन जयहिंद का कहना था की उन्होंने राजनीति से सन्यास ले लिया है और अब वे केवल समाज सेवा के काम में जुटे है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

श्रीलंका के नए PM बने दिनेश गुणवर्धने

News Times 7

आर्थिक राजधानी मुंबई से भी अयोध्या के लिए फ्लाइट, इस तारीख से होगी शुरू, जानिए पूरा शेड्यूल

News Times 7

बिहार में होली पर मिल सकता है शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ा उपहार, 3 लाख शिक्षकों की बहाली का रास्ता साफ

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़