News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

केजरीवाल सरकार ने बड़ा वादा किया पूरा ,कोरोना से जान गंवाने वाले कर्मियों के परिजनों को मिले 1-1 करोड़ रुपए

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने कोविड19 के कारण जान गंवाने वाले अग्रिम पंक्ति के दो कर्मचारियों के परिवारों को गुरुवार को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी. इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी.Image

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘स्वर्गीय श्रीमती मुनीश देवी जी का निधन कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी करते वक्त कोरोना की चपेट में आने के कारण हुआ. आज उनके परिवार वालों से मिलकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के आदेशानुसार उन्हें एक करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान की और भविष्य में हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया.’Image

सत्येंद्र जैन ने एक और ट्वीट में कहा कि डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह के परिवार को भी एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी गई है जिनका निधन अस्पताल में सेवा देते हुए कोरोना वायरस की चपेट में आने से हुआ. उन्होंने कहा कि देश सदैव उनकी सेवा के लिए ऋणी रहेगा. बता दें कि जिस वक्त पीड़ित परिवारों को सहायता राशि दी गई, मृतक के परिजनों की आंखें डबडबा गईं.

Advertisement

Advertisement

गौरतलब है कि साल 2020 में कोरोना वायरस संक्रमण के पीक के दौरान दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि वह उन सभी अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, जो ड्यूटी के दौरान कोविड -19 से संक्रमित हुए और फिर उनकी मृत्यु हो गई. बता दें कि कोरोना काल में फ्रंट लाइन वर्कर्स और मेडिकल स्टाफ ने कोरोना के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement

Related posts

केजरीवाल के मोहल्ला क्लिनिक का बदला रूप, शिपिंग कंटेनर में खुलेंंगे मोहल्ला क्लिनिक, आकर्षक और पोर्टेबल के साथ और सुरक्षित

News Times 7

लालू के लाल का दिल आया हरियाणा की छोरी पर ,पहली मुलाकत में ही दिल दे बैठे तेजस्वी यादव, जानें कौन हैं तेज की दुल्हन

News Times 7

वाह रे नितीश सरकार उद्घाटन से पहले ही बह गया पुल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़