News Times 7
टॉप न्यूज़देश /विदेशब्रे़किंग न्यूज़

परीक्षा में चीटिंग के बल पर सफलता दिलाने का ठेका लेने वाले बड़े गिरोह का पटना पुलिस ने किया भंडाफोड़

पटना पुलिस ने एक ऐसे भंडाफोड़ किया है जो विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में चीटिंग के बल पर सफलता दिलाने का ठेका लेते थे ,ठेका लेने वाले बड़े गिरोह का पटना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने न्यू बायपास इलाके में छापेमारी कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस की छापेमारी के दौरान गिरोह के 4 से 5 सदस्य फरार होने में सफल रहे. गिरोह के जो सदस्य गिरफ्तार किये गये हैं उसमें गया के टेकरी का रहनेवाला मनोज और विकास कुमार के अलावा नालन्दा के सरमेरा का गोपेश कुमार और प्रभात कुमार शामिल है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रभात बिहार होमगार्ड का जवान है और बेगूसराय के बड़हिया थाने में तैनात है.patna crime news gang who cheated in online exam busted four arrested rjs |  Bihar Crime News ऑन लाइन परीक्षा में ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार  गिरफ्तार

इस गिरोह के पास से प्रयोग में लाए जाने वाला 8 ब्लूटूथ, 21 नैनो ब्लूटूथ स्पीकर विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित प्रवेश पत्र की कई कॉपी, चुंबकीय प्रभाव वाले 7 उपकरण, विभिन्न बैंकों के चार एटीएम कार्ड, 6 मोबाइल के अलावा एसबीआई के खाते में 9 लाख जमा होने का दस्तावेज जब्त किया है. पटना पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोग सरकारी नौकरी के लिए आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं में प्रतियोगियों को पास कराकर नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लेते थे.

परीक्षाओं के विभिन्न चरणों से संबंधित टेस्ट में सेटिंग करने के नाम पर अवैध धंधा करने वाले इस गिरोह के सदस्य काफी शातिर और सक्रिय है. यह गिरोह बेरोजगार नौजवानों को प्रतियोगिता परीक्षा पास करवाकर नौकरी दिलाने के नाम पर 8 से 10 लाख की बड़ी रकम लेता था. पुलिस के अनुसार नकल कराने के अलावा गिरोह स्कॉलर की मदद से भी परीक्षा में पास करवाने का ठेका लेता था.Bihar Police CSBC Fireman exam know about Qualifying Marks - CSBC Fireman  Exam: 27 मार्च को होगी परीक्षा, पास होने के लिए लाने होंगे इतने नंबर

Advertisement

गिरफ्तार लोगों में एक स्कॉलर भी शामिल है. गिरोह के बैंक खातों और मोबाइल फोन में दर्ज डाटा के गहन छानबीन और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. साथ ही ऐसे लोगों की खोज भी कर रही है जिससे इन लोगों ने परीक्षा पास कराने के नाम पर पैसे दिए हैं.

Advertisement

Related posts

चीन को लेकर अमेरिका ने कहा- भारत को एलएसी पर महत्वपूर्ण चुनौतियों का करना पड़ रहा है सामना

News Times 7

अनोखी शादी में दूल्हा-दुल्हन को दोस्तों ने दिया पेट्रोल तो किसी ने दिया गैस और प्याज

News Times 7

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और बसपा में बड़ी टूट की आशंका ,13 विधायक कर सकते है साईकिल की सवारी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़