News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़

वाराणसी में EVM विवाद के बाद ईवीएम के नोडल अधिकारी नलिनीकांत सिंह को निर्वाचन कार्यों से हटाया गया

वाराणसी। जिले में मंगलवार की देर रात जिला प्रशासन की ओर से हुई लापरवाही के बाद विवाद और झड़प के लिए आखिरकार वाराणसी में ईवीएम के नोडल प्रभारी को हटा दिया गया है। जबकि संजय कुमार अपर जिलाधिकारी को नया ईवीएम नोडल प्रभारी बनाया गया है। वहीं नलिनी कांत सिंह को सभी प्रकार के चुनावी दायित्‍वों से लापरवाही की वजह से मुक्‍त कर दिया गया है।

इस बाबत बुधवार को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की ओर से एक पत्र जारी कर विभागीय कार्रवाई की जानकारी दी गई है। पत्र में नलिनीकांत सिंह को दायित्‍वों से हटाने के साथ ही उनको मतगणना स्‍थल से पृथक करने के साथ ही निर्वाचन और मतगणना संबंधी स्‍थलों पर भी न रहने का निर्देश जिलाधिकारी ने जारी किया है।

जारी पत्र में लिखा गया है कि – विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु श्री नलिनी कांत सिंह (जिला आपूर्ति अधिकारी) वाराणसी को ईवीएम का नोडल प्रभारी बनाया गया था। दिनांक 8 मार्च को इनके द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा राजनीतिक दलों को ईवीएम का मूवमेंट प्लान शेयर किए बिना ही ईवीएम वेयरहाउस से 20 ईवीएम प्रशिक्षण स्थल उदय प्रताप कॉलेज भेजी गई। सभी प्रशिक्षण मशीनें राजनीतिक दलों को मोमेंट प्लान शेयर करने के उपरांत दिनांक 9 मार्च को प्रातः भेजी जानी थी। इनकी इस लापरवाही की वजह से वाराणसी के प्रत्याशियों में बहुत बड़ी भ्रम की स्थिति उत्‍पन्‍न हुई। जिसे नियंत्रित करने में जनपद की छवि भी गंभीर रूप से धूमिल हुई है।

Advertisement

ऐसी गंभीर अनियमितता के कारण श्री नलिनी कांत सिंह अपर जिलाधिकारी आपूर्ति वाराणसी को ईवीएम नोडल प्रभारी के कार्य से मुक्त किया जाता है। वहीं  श्री संजय कुमार अपर जिलाधिकारी वाराणसी को ईवीएम का नोडल प्रभारी बनाया जाता है। इसके साथ ही नलिनीकांत सिंह अपर जिलाधिकारी आपूर्ति वाराणसी को निर्वाचन के सभी कार्यों से हटाया जाता है तथा आदेशित किया जाता है कि अब वे निर्वाचन संबंधी एवं मतगणना संबंधी कोई कार्य नहीं करेंगे ना ही मतगणना स्थल जाएंगे।

Advertisement

Related posts

MEDIA को इरफान पठान की नसीहत- देश के लोगों को हिस्सों में इतना मत बांटो

News Times 7

ऑक्सीजन की किल्लत पर दिल्ली हाईकोर्ट नाराज ,कहा – राज्य सरकार या किसी अधिकारी ने ऑक्सीजन सप्लाई में रुकावट डाली तो उसे फांसी पर चढ़ा देंगे।

News Times 7

कोरोना संक्रमण की रफ्तार मे कमी पर मौत के रफ्तार पहले जैसे, जानिए बिते 24घंटे के हाल….

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़