News Times 7
देश /विदेश

राहत! धीमी पड़ी कोरोना की तीसरी लहर…24 घंटे में आए 4362 नए केस, सिर्फ 66 की मौत

भारत में एक दिन में कोरोना के 4,362 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 4,29,67,315 हो गई। 17 मई 2020 के बाद से देश में सामने आए ये सबसे कम दैनिक मामले हैं। 17 मई 2020 को देश में 4,987 दैनिक मामले सामने आए थे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में 66 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,15,102 हो गई।

देश में covid-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 54,118 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 5,324 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.68 प्रतिशत हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,23,98,095 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और covid-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक covid-19 रोधी टीकों की 178.90 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। संक्रमण की दैनिक दर 0.71 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.73 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 77,34,37,172 नमूनों की covid-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 6,12,926 नमूनों की जांच रविवार को की गई।

Advertisement
Advertisement

Related posts

बंगाल से तमिलनाडु तक कुछ बड़ी प्लानिंग कर रहीं ममता बनर्जी, स्टालिन से लेकर उद्धव ठाकरे तक…कई विपक्षी नेता सक्रिय

News Times 7

के.पी. रमैया समेत 3 IAS के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति आदेश दाखिल, जल्द चल सकता है मुकदमा

News Times 7

तालिबान नेतृत्व से मिले ब्रिटिश अधिकारी, अफगानिस्तान में मानवीय संकट को लेकर हुई चर्चा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़