News Times 7
देश /विदेश

कश्मीर में भारी बर्फबारी से कई फ्लाइटें रद्द…सड़कों पर भी जमी बर्फ, सभी प्रकार की परीक्षाएं भी स्थगित

कश्मीर घाटी में बुधवार को भारी हिमपात से सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा। घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले एकमात्र सड़क से संपर्क टूटने से यात्रियों और पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा जबकि इस दौरान हवाई यातायात भी प्रभावित रहा। हिमपात को देखते हुए घाटी में सभी प्रकार की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण श्रीनगर हवाईअड्डे से कई उड़ानें रद्द कर दी गईं और कई में विलंब हुआ।

श्रीनगर हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘रनवे पर बर्फ हटाने का हमारा अभियान जारी है। इसके समाप्त होने पर ही हम हवाई यातायात फिर से सुचारू कर पाएंगे।” हिमपात के बाद पत्थरों के लुढ़कर सड़कों पर आने की ताजा घटनाओं के बाद श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

यहां राष्ट्रीय राजमार्ग-44 की बात की जा रही है, जो भारत का सबसे लंबा राजमार्ग है। यह उत्तर में श्रीनगर से आरंभ होकर दक्षिण में कन्याकुमारी में समाप्त होता है। कुल 295 किलोमीटर का यह लंबा राजमार्ग उन दो सड़क संपर्क में से एक है, जो घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है। बनिहाल में कश्मीर जाने वाले करीब 300 ट्रक फंसे हुए हैं।” रात के दौरान पूरी घाटी में ताजा बफर्बारी और बारिश दर्ज की गई।

Advertisement
Advertisement

Related posts

NSA Ajit Doval: एनएसए अजीत डोभाल के घर में संदिग्ध शख्स ने की घुसने की कोशिश, हिरासत में लिया गया

News Times 7

नक्सलियों ने धनबाद रेल डिवीजन में ट्रैक उड़ाया, हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर 7 घंटे थम गए ट्रेनों के पहिए

News Times 7

सुप्रीम कोर्ट से ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को बड़ी राहत, फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़