News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

चोरों ने लूटी सिपाहीयों की राइफल ,तमंचे की बट से मारकर लहूलुहान किया पुलिसकर्मी को

रामराज में जहाँ पुलिस सुरक्षित नहीं है वहां आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे दरसअल बदमाशों ने बिजनौर में बड़ी घटना को अंजाम दिया। बदमाश एक सिपाही से उसकी इंसास राइफल छीनकर फरार हो गए। घटना बिजनौर जिले की है। भूतपुरी तिराहा थाना अफजलगढ़ के सिपाही ललित कुमार से दो बदमाश इंसास राइफल छीनकर फरार हो गए। बदमाशों ने पुलिसकर्मी की पिटाई भी की। बदमाशों ने सिपाही को तमंचे की बट, राइफल की बट से जमकर पीटा।

Bihar News; Dead Body found in Nalanda | नालंदा में शव मिलने से सनसनी;  हत्या की आशंका - Dainik Bhaskar
मारपीट में सिपाही घायल हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो बदमाश एक सिपाही से इंसास राइफल छीनते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई। अभी तक बदमाशों की पहचान नही हो पाई है न ही राइफल मिल पाई है।10 crore to be constructed for the District Home Guard Samadeshta office  and residential complex - Bihar Nalanda General News
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब एक बजे भुतपुरी में रूद्रपुर से ट्रक में मैली भरकर लाई जा रही थी। कुछ मैली भुतपुरी सड़क पर गिर गई। जिसको वहां से हटाने के लिए जेसीबी मशीन मंगाई गई थी। अभी मैली हटाने का प्रयास किया जा रहा था कि इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश आए और ट्रक के ड्राइवर को मैली गिरने पर गाली-गलौज करने लगे। वहीं पर हल्का नम्बर तीन में तैनात सिपाही ललित व एक होमगार्ड भीम सिंह मौजूद थे।
बदमाशों ने सिपाही व होमगार्ड  को देखते ही उनसे मारपीट कर राइफल लूटने का प्रयास किया। जिसपर सिपाही व होमगार्ड दोनो बदमाशों से भिड़ गए। बदमाशों ने सिपाही ललित से राइफल लूट ली और राइफल की बट से मारपीट करते हुए सिपाही ललित को घायल कर दिया, जिससे सिपाही जमीन पर जा गिरा। दोनों बदमाश राइफल लूटकर फरार हो गए।muzaffarpur news attack on police reached to stop animal sacrifice saved  lives by firing five injured including thanedar - मुजफ्फरपुर: पशु बलि रोकने  पहुंची पुलिस पर हमला, फायरिंग कर बचाई जान ...

वही घायल सिपाही को उपचार के लिए

Advertisement

अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया ।राइफल लूटे जाने की घटना से पुलिस व क्षेत्र में  हड़कम्प मच गया। कोतवाल पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे ओर बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया।

सिपाही से राइफल लूट के बाद बॉर्डर पर स्थित पड़ोसी जनपदों के थानों को भी अलर्ट भेजा गया है। पड़ोसी जनपदों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।बदमाशों की मौके पर किसी ने वीडियों बना ली। बदमाशों की पहचान नही हो पाई है। बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए शीघ्र बदमाशों को दबोच कर राइफल बरामद करने का दावा किया है।बिहार: कोरोना वैक्सीन को लेकर मारामारी, मुजफ्फरपुर में सेंटर पर चले  लाठी-डंडे - Bihar Muzaffarpur Corona Vaccine Ruckus at Vaccination Centre  tste - AajTak

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

G20 Summit के दौरान दिल्ली में अभेद सुरक्षा चक्र का प्लान तैयार

News Times 7

भारत के तरह एयर इंडिया श्रीलंका में भी श्रीलंकन एयरलाइंस को बेचने की तैयारी में PM रानिल विक्रमसिंघे

News Times 7

डरपोक और बंधक मुख्यमंत्री की अगुवाई में चल रही है बिहार की सरकार ,दम है गिरफ्तार करें-तेजस्वी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़