News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़

210 करोड़ की लागत से बनेगी औरंगाबाद ,गया और बांका में 2 लेन की सड़क

ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से बिहार के तीन नक्‍सल प्रभावित जिले में 210 करोड़ की लागत से 2 लेन की सड़क बनने की मंजूरी कर दी है, बिहार के रेड कॉरिडोर में आने वाले जिलों में नई सड़क का निर्माण किया जाएगा. केंद्र सरकार ने इसके लिए 210 करोड़ रुपये आवंटित करने को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही औरंगाबाद, गया और बांका के नक्‍सल प्रभावित इलाकों में सड़क का निर्माण किया जाएगा. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने इस रोड प्रोजेक्‍ट को मंजूरी प्रदान कर दी है. इन तीनों जिलों में 7 सड़कों का निर्माण किया जाएगा, ताकि आवागमन सुगम हो सके.210 करोड़ की लागत से बिहार के इन 3 जिलों में बनेगी शानदार सड़क मिली मंजूरी

तीन जिलों में सड़क निर्माण परियोजना को मंजूरी देने पर बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केंद्र सरकार की तारीफ की है. उन्‍होंने बताया कि नक्‍सल प्रभावित इलाकों में ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन आने वाली सड़कों को 2 लेन में बदलने की योजना है. नितिन नवीन ने बताया कि इन सड़कों के निर्माण से रेड कॉरिडोर में आने वाले इन तीनों जिलों में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी. साथ ही आवागमन भी पहले से बेहतर होगा. बिहार के मंत्री ने कहा कि सामाजिक विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ इन जिलों में समय पर पहुंचाया जा सकेगा. इससे स्‍थानीय लोग भी लाभान्वित होंगे.Bihar News: Naxal-affected three districts of bihar will get new roads -  MCE Zone

बिहार के पथ न‍िर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि साल 2017-2018 से अब तक कुल 127 सड़कों के निर्माण को स्‍वीकृति दी जा चुकी है. इन परियोजनाओं में लगभग 76 पुल भी शामिल हैं. उन्‍होंने बताया कि अब तक 43 सड़कों और 13 पुलों का निर्माण हो चुका है. इसमें केंद्र सरकार की ओर से 1221.63 करोड़ रुपये और राज्‍य की ओर से 1095.39 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की जा चुकी है.

Advertisement

बांका उन्नयन' के मुरीद हुए मुख्यमंत्री नीतीश, पूरे बिहार में लागू करने का  ऐलान - YouTube

नई स्‍वीकृत योजना के तहत बांका जिले में संथाल परगना रोड की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी. इस सड़क में जमदाहा-चिरैयामोड़ से जयपुर बाजार तक दो पैकेज में काम होगा. इसके साथ ही एकऔर सड़क महगामा से धोरैया रोड वाया नवादा बाजार भी बनाई जाएगी. वहीं, गया जिले में जेठियन से बलूआखंडा, इस्लामपुर से सरबाहडा-राजगीर रोड वाया चकराघाटी-बथानी-टेलारी-चरकमा का निर्माण शामिल है. इसके अलावा अतरी जेठियन रोड से सारेन वाया पुनार-करियट-मंझौली-बांदी रोड का भी निर्माण किया जाएगा. गया जिले के तीसरे पैकेज में बेला-रामपुर-कोरमाठु सड़क बनाई जाएगी.भागलपुर बाँका समेत कई ज़िलों के लिए नई रूट, सड़क की घोषणा, शानदार सड़क जल्द  मिलेगा शहरवासियों को – MyBhagalpur.com

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

बलात्कार के आरोपी राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव ने आरा कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

News Times 7

आरा में बेखौफ अपराधियों का तांडव ,बीच बाजार व्यवसायी को मारी गोली मौके पर ही मौत

News Times 7

तुर्किये और सीरिया में आए तेज़ भूकंप मे मृतकों की संख्या हुई11000 के पार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़