News Times 7
टॉप न्यूज़दुर्घटना

नियमित प्रशिक्षण पर रवाना हुआ भारतीय वायुसेना का ट्रेनर विमान हुआ क्रैश

मध्यप्रदेश के भिंड में नियमित प्रशिक्षण पर रवाना हुआ भारतीय वायुसेना का ट्रेनर विमान क्रैश हो गया लेकिन शुक्र है की पायलट सुरक्षित बच गया, जानकारी के मुताबिक यह नियमित प्रशिक्षण पर रवाना हुआ था। सूचना मिलने के पर एयरफोर्स, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके लिए रवाना हो गई है। विमान में एक ही पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष थे, जिन्हें हल्की चोटें आईं लेकिन वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हादसा इतना खतरनाक था कि विमान क्रैश होकर जमीन के अंदर धंस गया। बताया गया है कि हादसे के बाद विमान दो हिस्सों में बंट गया था। लेकिन हादसे में विमान पायलट लेफ्टिनेंट अभिलाष सुरक्षित हैं और मामूली चोट आई है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच चुके हैं और बचाव एवं राहत कार्य तेजी से किया जा रहा है।

भारतीय वायुसेना का MiG-21 बाइसन विमान क्रैश, ग्रुप कैप्टन की मौत
तकनीकी समस्या के चलते विमान हुआ क्रैश
जानकारी के अनुसार एयरफोर्स  विमान के पायलट लेफ्टिनेंट अभिलाष अकेला उसमें सवारी कर रहे थे, तभी विमान में कोई तकनीकी दिक्कत पैदा हुई  तभी, पायलट ने समय रहते अपने आपको सुरक्षित करते हुए पैराशूट के जरिये विमान से छलांग लगा दी और विमान क्रेश होकर देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले  मन का बाग इलाके में जा गिरा और पायलेट ऊमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगभग दो से तीन किलोमीटर दूर परशुराम पुरा में जा गिरे। फिलहाल पुलिस प्रशासन के अलावा ट्रैफिक पुलिस ग्रामीणों को घटना पॉइन्ट से दूर भगाने का प्रयास कर रही है। वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी लगातार सम्पर्क में हैं और कुछ ही देर में पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल करेंगे।

Air Force Plane Crash Today In Bhind Madhya Pradesh News Update, Pilot  Injured - Air Force Plane Crash: मध्यप्रदेश के भिंड में भारतीय वायुसेना का ट्रेनर  विमान हुआ क्रैश, बाल-बाल बचे ...
लोगों ने विमान को आकाश में टुकड़ो में बंटकर गिरते देखा
लोगों ने विमान को आकाश में टुकड़ो में बंटकर गिरते देखा तो हड़कंप मच गया। कुछ ही देर बाद आकाश में पैराशूट से एक सैनिक को भी उड़ते देखा जो थोड़ी देर में खेत मे गिर गया। लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। पायलट को मामूली चोट आई। तब तक स्थानीय पुलिस और अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। विमान एयरफोर्स का मिराज 2000 है। यह भी बताया जा रहा है कि विमान के कुछ टुकड़े आसपास के घरों पर भी गिरे जिसके बाद विमान में आग लगी तो पायलट लेफ्टिनेंट अभिलाष पैराशूट की मदद से सुरक्षित जमीन पर उतर आए। दो साल पहले भी भिंड के गोद में एयर फोर्स का लड़ाकू विमान गिरा था।Madhya Pradesh MP Bhind Airforce Plane Crash Pilot Abhilash injured  admitted to hospital IAF probe accident - MP: भिंड में क्रैश हुआ Air Force ट्रेनर  विमान, घायल पायलट अस्पताल में भर्ती

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

महागठबंधन मे बयानों से हो सकती है टूट

News Times 7

कोरोना वैक्सीन की तैयारियों की जायजा लेने अहमदाबाद के Zydus बायोटेक पार्क पहुंचे पीएम मोदी

News Times 7

पटना के इंजीनियरिंग के एक छात्र ने साईकिल से नाप दी 1700 KM की दूरी ,पटना से पंहुचा पकिस्तान

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़