News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़

विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सुबह 4 बजे भस्मारती में पण्डे-पुजारियों ने महाकाल के साथ खेली होली ,अबीर-गुलाल और फूलों के साथ मनाई होली .

होली के त्योहार की शुरुआत धार्मिक नगरी उज्जैन से हो गई. त्योहार की शुरुआत विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर से हुई. बाबा महाकाल के दरबार में होली का उत्सव धूम-धाम से मनाया गया. यहां सुबह 4 बजे भस्मारती में पण्डे-पुजारियों ने महाकाल के साथ होली खेली.Ujjain News: भस्म आरती में महाकाल ने खेली होली, जमकर उड़ा अबीर-गुलाल, हुई  फूलों की बारिश | Mahakal celebrated holi with magnificently in Ujjain bhasm  aarti festive mood

यहां सभी ने बाबा की भक्ति में लीन होकर अबीर-गुलाल और फूलों के साथ होली मनाई. बाबा का दरबार रंगों से सराबोर नजर आया. कोरोना काल के कारण बाबा महाकाल की भस्म आरती में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध है. यही वजह है कि यहां होली के इस त्योहार पर श्रद्धालु नजर नहीं आए. इस वजह से होली की भस्म आरती बगैर श्रद्धालु के ही संपन्न हुई. महाकाल मंदिर में भस्मारती के दौरन होली मनाने की परंपरा सनातन काल से चली आ रही है.सावन 2019: महाकाल की इस नगरी में देश-विदेश से आशीर्वाद लेने आते हैं भक्त -  ujjain mahakaleshwar temple crowd of devotees engage in savan 2019 tlifd -  AajTak

हर त्योहार मनाया जाता है धूमधाम से

Advertisement

गौरतलब है कि बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में ही भस्म आरती की परम्परा है. भस्म आरती रोजाना सुबह 4 बजे होती है और परम्परा अनुसार दिवाली, गुड़ी पड़वा, नया वर्ष, मकर संक्रांति, होली सभी त्योहारों की शुरुआत भगवान महाकाल  के साथ भस्म आरती में ही की जाती है. इसके चलते सभी त्योहार यहां धूम-धाम से मनाए जाते हैं.उज्जैन की होली होती है Special, क्या आप जानते हैं इसकी खासियत? - holi  celebration at ujjain mahakal temple
सड़कों पर दिखा कोरोना का असर

मंदिर के पुजारी की मानें तो पहली बार ऐसा संयोग बना है जब बिन श्रद्धालुओं के मंदिर में होली मनाई गई. पूरे उत्सव पर कोरोना संक्रमण का बड़ा असर पड़ा. दरअसल, लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में भी एक दिन का लॉकडाउन लगाया गया था.Dress code issued for kashi vishwanath temple | काशी विश्वनाथ में लागू हुआ  ड्रेस कोड, जीन्स-टॉप में नहीं कर पाएंगे बाबा के स्पर्श दर्शन

उज्जैन में लॉकडाउन का 100 प्रतिशत असर देखने को मिला. मेडिकल स्टोर्स छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद थे. आम लोग घरों में ही रहे.  शहर के प्रमुख चौराहे टावर चौराहा , बस स्टेण्ड , रेलवे स्टेण्ड , चामुंडा माता मंदिर, गोपाल मंदिर, सराफा सहित अन्य भीड़ भाड़ वाली सारी जगहों पर लॉकडाउन का असर देखने को मिला.  इक्का-दुक्का लोग निकले तो पुलिस ने भी सख्ती नहीं दिखाई, सिर्फ पूछ कर जाने दिया गया.Holi 2020 Holi In Mahakal Temple Ujjain - Holi In Mahakal Temple Ujjain:  महाकाल के दरबार में उड़ेगा रंग, भोले खेलेंगे भक्तों के संग होली - Hindi  Rush - lifestyle
ऑटो चालकों ने मांगा तीन गुना किराया
लॉकडाउन से सबसे ज्यादा परेशानी उन यात्रियों को हुई, जो अन्य शहर से उज्जैन पंहुचे थे. उज्जैन रेलवे  स्टेशन पर सुबह मुम्बई से आई अवंतिका एक्सप्रेस से उतरे एक यात्री ने आरोप लगाया कि महामारी में भी ऑटो वाले आम लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं. रेलवे स्टेशन से भैरवगढ़ करीब 6 किमी तक जाने के लिए ऑटो वालो ने यात्री से 1000 रुपए मांग लिए, जिसकी शिकायत उज्जैन एसपी के पास भी पंहुची. वहीं, भोपाल से आए यात्रियों ने बताया की ऑटो वालो ने तीन गुना ज्यादा किराया मांगा तो हमने घर वालों को बुलाया. इसी तरह कई यात्री अपने अपने घर जाने के लिए परेशांन  होते रहे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

कोरोना के प्रकोप में फिर से चीन ,लांझू प्रांत में लगा लॉकडाउन,

News Times 7

Bitcoin की तर्ज पर भारत में भी जल्द लॉन्च होगी अपनी Digital Currency, जानिए कितनी अलग होगी

News Times 7

पकिस्तान द्वारा पंजाब में ड्रोन से अमृतसर में गिराए हथियार, हैंड ग्रेनेड ,टिफिन बम, व् 100 से ज्यादा कारतूस मिला

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़